scriptगंदे-मैले जूतों की कीमत 62 हजार रुपये, कंपनी के इस प्रोडक्ट को देख लोग हुए हैरान | Untidy shoes are selling by Gucci cost 62 thousand rupees | Patrika News
हॉट ऑन वेब

गंदे-मैले जूतों की कीमत 62 हजार रुपये, कंपनी के इस प्रोडक्ट को देख लोग हुए हैरान

Gucci बेच रहा है मैले जूते
कीमत 62 हजार रुपये
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Feb 20, 2019 / 10:52 am

Arijita Sen

Screener leather sneaker

गंदे-मैले जूतों की कीमत 62 हजार रुपये, कंपनी के इस प्रोडक्ट को देख लोग हुए हैरान

नई दिल्ली। ऐसा कहा जाता है कि इंसान की पहचान उसके जूते से की जाती है। किसी की हैसियत का पता उसके जूतों से ही चलता है। इसलिए जूते हमेशा चमका कर रखनी चाहिए। मार्केट में कई तरह के जूते मिलते हैं। लोकल से लेकर फॉरेन ब्रैंड्स तक के शूज बाजार में छाए हैं। इंसान अपनी क्षमता और पसंद के अनुसार इनकी खरीदारी करता है।

Screener leather sneaker

कुछ लोगों को महंगे जूतों का शौक होता है। ऐसे लोगों के पास कीमती जूतों का कलेक्शन होता है।इंसान की यह आदत होती है कि जब भी वह किसी चीज को खरीदने जाता है तो उसकी जांच परख अच्छे से करता है और चीज अगर महंगी है तो इसे और भी बारीकि से देखा जाता है।

https://twitter.com/thesamiiryan/status/951541411400245248?ref_src=twsrc%5Etfw

मशहूर कंपनी Gucci एक ऐसा जूता बेच रही है जिसकी कीमत 615 पाउंड यानी 62 हजार रुपये है, लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि ये दिखने में बिल्कुल मैले लग रहे हैं। Screener leather sneaker के नाम से बिक रहे ये जूते दिखने में बेहद ही गंदे लग रहे हैं।

https://twitter.com/Ericaneverland/status/1092673515105456128?ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि फैशन के इस दौर में सबकुछ चलता है, लेकिन 62हजार रुपये देकर मैले जूते खरीदने का कोई तूक नहीं बनता! सोशल मीडिया पर Gucci के इस प्रोडक्ट को लोग ट्रोल कर रहे हैं। इन्हें देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि लोगों को ये जूते पसंद नहीं आए।

Hindi News / Hot On Web / गंदे-मैले जूतों की कीमत 62 हजार रुपये, कंपनी के इस प्रोडक्ट को देख लोग हुए हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो