कुछ लोगों को महंगे जूतों का शौक होता है। ऐसे लोगों के पास कीमती जूतों का कलेक्शन होता है।इंसान की यह आदत होती है कि जब भी वह किसी चीज को खरीदने जाता है तो उसकी जांच परख अच्छे से करता है और चीज अगर महंगी है तो इसे और भी बारीकि से देखा जाता है।
मशहूर कंपनी Gucci एक ऐसा जूता बेच रही है जिसकी कीमत 615 पाउंड यानी 62 हजार रुपये है, लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि ये दिखने में बिल्कुल मैले लग रहे हैं। Screener leather sneaker के नाम से बिक रहे ये जूते दिखने में बेहद ही गंदे लग रहे हैं।