क्या है संदेश में
जनता दल यूनाईटेड के नेता डॉक्टर अजय आलोक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक संदेश शेयर किया। इस संदेश में लिखा है ‘अभी कुछ देर पहले UNESCO ने जन गण मन यानी हमारे राष्ट्रीय गान को सर्व श्रेष्ठ घोषित किया हैं बधाई हो सभी को अब कुछ लोग ये मत कह देना की मोदी शाह ने manage किया हैं’ वहीं बिना इस संदेश की सच्चाई जान इसको काफी लोगों ने शेयर किया।
क्या है सच्चाई
डॉक्टर अजय ने इस संदेश को रीट्वीट करते हुए लिखा ‘अगर ये ग़लत ख़बर हैं जो what’s app पे फैलायी गयी हैं तो भी मुझे ये ख़बर ख़ुशी और आत्मिक संतोष देती हैं क्योंकि इससे पूरे विश्व में मेरे देश के राष्ट्र गान की चर्चा तो होती हैं की हम सर्व श्रेस्ठ है।’ वहीं हमने जब इस खबर की पड़ताल की, तो हमें पता चला कि ये खबर पूरी तरह गलत और फेक है। हमने पड़ताल में पाया कि साल 2008 में भी इसी दावे के साथ इस संदेश को शेयर किया गया था। लेकिन ये खबर पूरी तरह गलत है।