scriptधरती का मॉडर्न ‘पाताल लोक’! इस शहर में घर, पब, होटल, से लेकर चर्च तक सब कुछ बसा है जमीन के अंदर | Underground City Of Australia House Pub and Hotel Coober Pedy High Temperature | Patrika News
हॉट ऑन वेब

धरती का मॉडर्न ‘पाताल लोक’! इस शहर में घर, पब, होटल, से लेकर चर्च तक सब कुछ बसा है जमीन के अंदर

दुनियाभर में आपने एक से बढ़कर एक शहरों के बारे में सुना, देखा और पढ़ा होगा। गगन चूंबी इमारतें, जगमाते लाइटें, लग्जरी होटल और भी बहुत कुछ, लेकिन क्या आपने कभी ऐसे शहर धरती के नीचे देखे हैं। नहीं तो ये खबर आपकी ये इच्छा पूरी कर देगी।

Aug 01, 2022 / 05:37 pm

धीरज शर्मा

Underground City Of Australia House Pub and Hotel Coober Pedy High Temperature

Underground City Of Australia House Pub and Hotel Coober Pedy High Temperature

पाताल लोके के बारे में आपने कई किताबों या गूगल या फिर इंटरनेट पर देखा,सुना और पढ़ा होगा। आपके मन में इसको लेकर कई तरह की जिज्ञासाएं या यूं कहें जानने की इच्छा भी होगी। असली पाताल लोक का तो पता नहीं लेकिन इंसानों की ओर से बनाए गए एक पाताल लोक के बारे में हम आपत बता रहे हैं। दरअसल एक ऐसा शहर जो धरती के नीचे बसा हुआ है। यहां होटल, घर, चर्च से लेकर तमामत वो सुविधाएं मौजूद हैं जो आम तौर पर धरती पर होती है। चलिए जानते हैं आखिर ये शहर कहां पर है और कैसे बसाया गया है।

दुनिया में एक ऐसा शहर है जहां हर तरफ मकान जमीन के नीचे बने हुए हैं और लोग जमीन के अंदर ही रहना पसंद करते हैं। बेशकीमती ओपल जेमस्टोन के लिए मशहूर यह शहर रेगिस्तान के बीच में बसा हुआ है।

खास बात यह है कि, यहां के लोगों को अंडरग्राउंड रहना ही पसंद है। हालांकि इसके पीछे भी अहम वजह है और वो है यहां का क्लाइमेट। वातावरण के चलते यहां के लोग अंडरग्राउंड रहना ही पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं कितनी है धरती की उम्र? वैज्ञानिकों ने उठाया इस रहस्य से पर्दा

क्या है दुनिया की अंडरग्राउंड सिटी का नाम?
अनोखे अंडरग्राउंड सिटी के रूप में दुनियाभर में फेमस इस शहर का नाम है कूबर पेडी। यह साउथ ऑस्ट्रेलिया के रेगिस्तानी इलाके में बसा हुआ है।

धरती का मॉडर्न पाताललोक
कूबर पेडी सिटी को धरती का मॉडर्न पाताल लोक भी कहा जा जाता है क्योंकि यहां पर शहरों जैसी चकाचौंध होने के साथ-साथ तमाम सुख सुविधाएं भी मौजूद हैं।

दशकों से यहां बहुमूल्य रत्न Opal gemstones के लिए खदानों में खुदाई होती रही है और ऐसे में धरती के अंदर बड़े-बड़े खदान बन गए हैं।

coober_pedy.jpg
1500 खदानों में लोगों ने बनाए घर
भीषण गर्मी से परेशानी के चलते यहां के लोगों ने इन खदानों में ही अपना घर बसा लिया है। इस शहर में 1500 ऐसे खदान हैं जिनमें लोगों ने घर बना लिया है। जमीन के अंदर बने हुए इन घरों में सारी सुविधाएं भी हैं और रहने की सहूलियत के हिसाब से डिजाइन भी।


कूबर पेडी के बारे में
वैसे तो कूबर पेडी अपने आप में ही खास है क्योंकि ये धरती के नीचे बसा अनूठा शहर हैं। लेकिन इस शहर के बारे में बात करें तो…
– इस शहर की आबादी करीब 3500 लोगों की है
– आधे से ज्यादा लोग अंडरग्राउंड मकानों मे रहते हैं
– ये शहर 100 साल पहले बसा था
– एक उत्साही नवयुवक ने यहां Opal Gemstones की खोज की थी
– opal gemstones का खनन शुरू हो गया
– दुनिया भर में opal gemstones के कुल उत्पादन का 70 फीसदी यहीं से मिलता है
– इसे दुनिया का ओपल कैपिटल भी कहा जाता है

यह भी पढ़ें – Optical Illusion: इस फोटो में छिपे हैं अंग्रेजी के 6 वर्ड, 10 सेकेंड में ढूंढ लिया आप भी है Genius

Hindi News / Hot On Web / धरती का मॉडर्न ‘पाताल लोक’! इस शहर में घर, पब, होटल, से लेकर चर्च तक सब कुछ बसा है जमीन के अंदर

ट्रेंडिंग वीडियो