scriptकोरोना के डर के बावजूद कई टीवी शोज ने दिखाई दरियादिली, शूटिंग के लिए आए मास्क किए डोनेट | TV shows donate masks to hospitals during coronavirus outbreak | Patrika News
हॉट ऑन वेब

कोरोना के डर के बावजूद कई टीवी शोज ने दिखाई दरियादिली, शूटिंग के लिए आए मास्क किए डोनेट

अस्पतालों में भी नहीं मिल रहे थे मास्क ( Mask )
टीवी शोज ने शूटिंग के लिए आए मास्क किए डोनेट

Mar 21, 2020 / 08:44 am

Piyush Jayjan

TV Shows Donating Medical Supplies to Fight Coronavirus

TV Shows Donating Medical Supplies to Fight Coronavirus

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने जितनी तेजी से पूरी दुनिया में अपने पैर पसारे है उतनी ही तेजी से बाज़ार में मेडिकल प्रोडक्ट की डिमांड में भी इजाफा हुआ है। इसी का नतीजा है कि बाज़ार में मास्क और हैंड सेनिटाइजर जैसी आम चीजों की भी किल्लत हो गई है।

कोरोनावायरस के डर वजह से लोगों ने मास्क, सैनिटाइजर को स्टॉक कर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं कि इसका असर सिर्फ भारत में ही दिखाई दे रहा है बल्कि ज्यादातर देश इसी दिक्कत से जूझ रहे है। ऐसे में कई मेडिकल ड्रामा सीरीज की कास्ट ( Cast ) ने अपने मास्क अस्पताल में डोनेट कर दिए हैं।

पायलट ने एयरक्राफ्ट से आसमान में ‘स्टे होम’ लिखकर अपील की, कहा-कोरोना से बचाव जरूरी

आपको बता दें कि मेकर्स ने सीरीज और फिल्म प्रोडक्शन्स पर रोक लगा दी है। फॉक्स की सीराज ‘द रेसीडेंट’( The Resident ) ने बुधवार को शो के लिए लाए गए मेडिकल उपकरण को अटलांटा के ग्रैडी ममोरियल अस्पताल में डोनेट किए। इसके लिए हॉस्पिटल की डॉ. केरन लॉ ने इंस्टा पर सीरीज को शुक्रिया कहा।

View this post on Instagram

“Look for the helpers. You will always find people who are helping.” . To the entire team @theresidentonfox, thank you for this incredibly generous donation of #PPE from your set, including gowns, masks, gloves, and all the things our healthcare workers need to provide safe care for our community during #COVID19. . Yesterday, I had a serious discussion with the residents about how, though supplies are low, a magical shipment of masks is unlikely to arrive. And yet, a magical shipment of masks DID arrive, in the form of this very generous gesture. This kind of community support means so much to our #frontlineproviders who are making many sacrifices to staff our hospitals and care for our community. . Thank you, @theresidentonfox and @foxtv for being helpers. We needed this kind of good news today. . PS: Sorry it’s not a great pic, but the focus was not on the photo at the time. Similarly, the team @theresidentonfox are good citizens doing good deeds and not looking for a shout out. Though I encourage all to support The Resident and the great team behind the show and to pay their good deed forward any way you can. . #Hurstlife #residentlife #emoryIMresidents #lookforthehelpers #gratitude

A post shared by klaw (@karen.ll.law) on

सीरीज ‘स्टेशन 19’ ( Station 19 ) ने भी अपने एन95 रेस्पीरेटर मास्क ऑन्टारियो फायर डिपार्टमेंट को डोनेट किए हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक एबीसी की सीरीज ‘द गुड डॉक्टर’ भी वेंकूवर के अस्पतालों में सुरक्षा उपकरण डोनेट करने के बारे में सोच रही है।

पत्नी से झूठ बोलकर इटली में इश्क फरमा रहे थे जनाब, आ गए कोरोना की चपेट में..

ड्रामा सीरीज की कास्ट और इससे जुड़े लोगों की दरियादिली देखकर लोग काफी खुश दिखें। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर लोगों ने ड्रामा सीरीज की खूब तारीफ करते हुए कहा कि आपके सपोर्ट के लिए तहेदिल से शुक्रिया। आप सब इस मुश्किल घड़ी में भी हमारे साथ खड़े है।

 

Hindi News / Hot On Web / कोरोना के डर के बावजूद कई टीवी शोज ने दिखाई दरियादिली, शूटिंग के लिए आए मास्क किए डोनेट

ट्रेंडिंग वीडियो