स्मार्टफोन में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें आप आसानी से नहीं जांच सकते। स्क्रीन का लाइट सेंसर ऐसी ही चीज है। लेकिन यदि आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो एंड्रॉइड सेंसर बॉक्स इंस्टॉल करें और फोन के अलग-अलग सेंसर्स को जांचें।
अगर आप यूज्ड स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना चुके हैं तो इसे अपने किसी जानकार या विश्वासपात्र व्यक्ति से ही खरीदें। वह आपको कुछ दिनों के लिए फोन इस्तेमाल करने के लिए दे सकता है। अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो सेकंड हैंड डिवाइस खरीदने के लिए थोड़ा समय निकालें और जांच कर लें कि जो डिवाइस आप खरीद रहे हैं, वह सही तरह से काम करता भी है या नहीं।
अगर आप अपने फोन से कॉल नहीं कर सकते या मैसेज नहीं भेज सकते, तो फोन किसी काम का नहीं है। यूज्ड फोन की डील करने से पहले फोन में अपना सिम कार्ड डालकर देखें और इससे किसी परिचित को कॉल करें। सिर्फ डायल करने के बजाय आपको सामने वाले बात करके देखना चाहिए। इसी तरह मैसेज भेजकर भी जांचना चाहिए कि सामने वाले के पास मैसेज पहुंचा या नहीं। आपको अपने 3 जी डाटा को भी जांचना चाहिए कि यह फोन से साथ सही चल रहा है या नहीं।
जाहिर सी बात है कि आप चोरी का या ब्लैकलिस्टेड फोन नहीं खरीदना पसंद नहीं करेंगे। इसकी जांच करने के लिए आपको आईएमईआई नंबर पता होना चाहिए। यह मोबाइल फोन का आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है। इसका पता करने के लिए आप मोबाइल फोन में *#06# डायल कर सकते हैं। इस नंबर को आप www.imeidetective.com के डाटाबेस में डालकर जांच कर सकते हैं। हालांकि यह फुलप्रूफ तरीका नहीं है, क्योंकि इसमें न तो उन चोरी के फोन्स का ब्योरा नहीं है, जिनके आईएमईआई पता नहीं हैं और न ही हाल में चोरी हुए फोन्स की जानकारी है। ऐसे में आपको स्मार्टफोन के वास्तविक बिल की मांग करनी चाहिए। बिल मिलने पर आप दुकानदार से भी रसीद के बारे में जानकारी ले सकते हैं। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही यूज्ड स्मार्टफोन खरीदना चाहिए।
अगर आप यूज्ड मोबाइल फोन ले रहे हैं, तब भी आपको इसे सारे फीचर्स को अच्छी तरह से जांच लेना चाहिए। कई बार फोन में किसी खास फीचर के होने का दावा किया जाता है, पर वह फीचर फोन में उपलब्ध ही नहीं होता है। आप जिस खास सुविधा को ध्यान में रखकर फोन खरीद रहे हैं, उसके बारे में अच्छी तरह से पड़ताल कर लें। कुछ लोग फोटोग्राफी के लिए फोन खरीदते हैं तो कुछ लोग वेब ब्राउजिंग के लिए, वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया नेटवक्र्स को काम में लेने के लिए फोन लेते हैं। ऐसे में आपको फोन के सभी फीचर्स को अच्छी तरह से जांच लेना चाहिए।