scriptलॉकडाउन से परेशान अम्मा ने चप्पल से कर दी ‘कोरोना’ की पिटाई, वीडियो वायरल | TikTok Viral Video Angry Woman Beating Chappal To Corona | Patrika News
हॉट ऑन वेब

लॉकडाउन से परेशान अम्मा ने चप्पल से कर दी ‘कोरोना’ की पिटाई, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो में एक अम्मा कोरोनावायरस (coronavirus ) को चप्पल से पीटती नजर आ रही हैं।

Apr 21, 2020 / 10:53 pm

Vivhav Shukla

corona_amma.jpg
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप देश में बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना कई नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि सरकार ने वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन लगा रखा है। इसकी वजह से लोग अपने घरों में कैद है। घर में रहकर लोग बोर हो चुके हैं।
पंजाबी गाने पर अस्पताल में कोरोना मरीजों ने किया जोरदार डांस, वीडियो वायरल

कुछ का तो काम-धाम भी ठप्प पड़ गया है। इसके चलते लोगों के मन में कोरोना के प्रति काफी आक्रोश है। हाल ही में इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दिख रहा है एक अम्मा कोरोना को चप्पल से पीट रही हैं।
दरअसल, ये वीडियो sroyal2219 नाम के टिकटॉक यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर कोरोनावायरस का लोगो लगा हुआ था और पास में लिखा था ‘कोरोना को हराना है।
सड़क पर कोरोना की फोटो देखते ही एक अम्मा को गुस्सा आ गया। फिर क्या उन्होंने चप्पल उतारी और सड़क पर जोर-जोर से मारने लगीं। ये वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखने के बाद लोगों की हंसी छूट जाएगी।
लॉकडाउन से बोर होकर शख्स बन गया डिलीवरी बॉय, 2 मिलियन डॉलर का है बिजनेस

बता दे ये वीडियो राजस्थान (Rajasthan) के बालोतरा (Balotra) का बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर 8 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं। वहीं 50 हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

Hindi News / Hot On Web / लॉकडाउन से परेशान अम्मा ने चप्पल से कर दी ‘कोरोना’ की पिटाई, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो