शातिर चोर ने बड़ी चालाकी से चुराया बेशकीमती नेकलेस,सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई पूरी वारदात
दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक शख्स मुर्गे (Chicken) को चिकन लेग पीस (Chicken Leg Piece) खाने लगता है। शुरूआत में लगता है कि मुर्गा चिकन पीस नहीं खाएगा लेकिन कुछ देर बाद वो बड़े चाव से से चिकन का आनंद उठाने लगता है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है।एक मंडप, दो दुल्हन…शादी के बाद दोनों को छोड़कर दूल्हा हुआ फरार
बता दें इस वायरल वीडियो को lukemil4 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में शख्स मुर्गे के सामने चिकन लेग पीस रखता है और कहता है कि मेरे हाथ में चिकन का लेग पीस (Chicken Leg Piece) है। देखिए मेरे चिकन (Chicken) को चिकन कैसा लगता है। शख्स के इतना बोलने के बाद ही मुर्गा (Cock), चिकन लेग पीस को खाने लगता है।