200 से ज्यादा सर्जरी
इस दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी है जो अपने शौक को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। वहीं हीरोइनों और मॉडल्स के ऐसे कई किस्से आए दिन हमें सुनने को मिलते है। एक रिपोर्ट के अनुसर, 28 साल की डेलगाडिस बचपन से ही बार्बी डॉल की तरह दिखना चाहती थी। डेलगाडिस ने खूबसूरत दिखने के लिए 10, 20 नहीं बल्कि अपने चेहरे पर 200 से अधिक सर्जर करवाई।
यह भी पढ़े :— मासूम 4 दिन से कर रहा था उल्टियां, पेट से निकली ऐसी चीजे देखकर हर कोई हैरान
16 करोड से अधिक खर्च
ऐसा कहा जाता है कि यह महिला बचपन में इतनी सुंदर नहीं थी। बचपन में उनको कई बार ऐसा लगा कि खूबसूरत लोगों का कितना महत्व है। तभी ही उन्होंने सुंदर दिखने की ठान ली। इसके बाद इस महिला ने सैकड़ों सर्जरी करवाई। इसके लिए उन्होंने 16 करोड से अधिक रुपए खर्च कर डाले।
पोल डांस से शुरू काम
डेलगाडिस के लिए ऐसा कहा जाता है कि मात्र 17 साल की उम्र में ही उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था। अपने बचपन के सपने को पूरा करने में जुट गई। इसके लिए उन्होंने पोल डांसर के रूप में काम शुरू किया। तभी से उसने सर्जरी के लिए पैसे बचाना शुरू कर दिया था। आखिरकार इस महिला ने अपने सपने का सच कर दिया।