scriptअंतिम संस्कार के बाद इसलिए नहाना होता है जरूरी, ये है वजह | This is why bathing is necessary after the funeral | Patrika News
हॉट ऑन वेब

अंतिम संस्कार के बाद इसलिए नहाना होता है जरूरी, ये है वजह

हर धर्म में अंतिम संस्कार के अलग रीति-रिवाज होते हैं
हिंदू धर्म में इंसान के मृत शरीर को जलाया जाता है

Jan 04, 2020 / 05:29 pm

Prakash Chand Joshi

funeral

नई दिल्ली: जब कोई पैदा होता है तो खुशी काफी होती है, लेकिन कुदरत का ये नियम है कि जो इस दुनिया में आया है उसे कभी न कभी जाना ही है। इंसान की अंतिम यात्रा में उसे जानने वाला हर शख्स जाता है। अलग-अलग धर्मों के हिसाब से अलग-अलग क्रिया की जाती है। लेकिन आपने एक चीज ध्यान दी होगी कि किसी व्यक्ति के दाह संस्कार के बाद जब कोई व्यक्ति अपने घर वापस आता है, तो वो सबसे पहले नहाता है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि वो ऐसा क्यों करता है। चलिए आपको इसके पीछे का धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों कारण बताते हैं।

death_1.png

ये है एक ऐसा रेडियो स्टेशन, जिसके द्वारा होता है एलियन से संपर्क!

ये है धार्मकि कारण

अंतिम यात्रा के हर धर्म में अपने-अपने रीती रिवाज हैं। ऐसे ही कुछ नियम हिंदू धर्म में भी हैं। जब किसी भी मृत व्यक्ति की शव यात्रा निकाली जाती है तो उसके दाह संस्कार के बाद शव यात्रा में शामिल हुए सभी लोग नहाते हैं। बात धार्मिक कारण की करें तो कहा जाता है कि श्मशान घाट पर लगातार दाह संस्कार होने पर वहां एक तरह की नकारात्मक ऊर्जा होती है, जो कि इंसान को हानि भी पहुंचा सकती है। यही नहां कहा ये भी जाता है कि दाह संस्कार के कुछ वक्त तक मरे हुए व्यक्ति की आत्मा वहां मौजूद रहती है। ऐसे में अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोग दाह संस्कार पूरा होने के बाद नहाकर खुद को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त करते हैं।

death2.png

वैज्ञानिक कारण भी जान लीजिए

हर चीज के दो पहलू होते हैं, जैसे कि ऊपर हमने आपको धार्मिक कारण बाताया कि अंतिम यात्रा के बाद लोग क्यों नहाते हैं। वहीं अब बात इसके वैज्ञानिक कारण की करते हैं। इस मामले में विज्ञान मानता है कि किसी भी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके शव में कई बैक्टीरिया हावी हो जाते हैं और ऐसे में ये बैक्टीरिया शव के संपर्क में आने वाले दूसरे व्यक्तियों के शरीर में भी फैल सकते हैं। ऐसे में अंतिम संस्कार के बाद नहाना इसलिए नहाना जरूरी माना जाता है ताकि शरीर किसी बैक्टीरिया की चपेट में ना आए और नहा लेने से संक्रामक कीटाणु पानी के साथ ही बह जाएं। इसलिए इंसान को अंतिम संस्कार प्रक्रिया के बाद नहाना चाहिए।

Hindi News / Hot On Web / अंतिम संस्कार के बाद इसलिए नहाना होता है जरूरी, ये है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो