scriptOptical Illusion: 10 सेकेंड में खोजने हैं इस तस्वीर में छिपे दो जानवर, गिद्ध जैसी नजरों वाले ही हुए सफल | There Are Two Animals In This Optical Illusion Image Can You Spot Them In 10 Seconds? | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Optical Illusion: 10 सेकेंड में खोजने हैं इस तस्वीर में छिपे दो जानवर, गिद्ध जैसी नजरों वाले ही हुए सफल

ऑप्टिकल भ्रम पैदा करने वाली तस्वीरों को इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसकी वजह है कि इन तस्वीरों के जरिए ना सिर्फ दिमागी कसरत होती है बल्कि व्यक्तित्व से जुड़े राज भी खुलते हैं। यही वजह है कि लोग ऐसी तस्वीरों को अपनों के बीच शेयर भी कर रहे हैं।

Aug 17, 2022 / 04:41 pm

धीरज शर्मा

There Are Two Animals In This Optical Illusion Image Can You Spot Them In 10 Seconds?

There Are Two Animals In This Optical Illusion Image Can You Spot Them In 10 Seconds?

ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों को इन दिनों इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है। इन तस्वीरों के जरिए लोग एक दूसरे को चैलेंज भी दे रहे हैं। दरअसल ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीरें वो होती हैं, जो आपकी आंखों को धोखा देती है। यानी जो दिखता है वो होता नहीं और जो होता है वो आसानी से दिखता नहीं। इन तस्वीरों के जरिए दिमागी कसरत तो होती ही है, साथ ही व्यक्तित्व से जुड़े राज भी ये तस्वीरें खोलती हैं। इसके लिए आपको तय शर्तों के मुताबिक जवाब देना होता है। ऐसी ही एक तस्वीर है जिसमें दो जानवर छिपे हुए हैं, लेकिन पहली नजर में आपकी सिर्फ एक ही जानवर दिखाई देगा।

इस ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर में छिपे दो जानवरों को आपको महज 10 सेकेंड में खोज निकालना है। अगर आप इन्हें 10 सेकेंड में खोज निकालते हैं तो आप वाकई गिद्ध जैसी नजरों के मालिक हैं। क्योंकि इस तस्वीर में इतनी आसानी से दो जानवरों को बहुत कम लोग ही खोज पाए हैं।

चुनौती कितनी भी कठिन क्यों ना हो लेकिन लोग अपना सिर खपाने में पीछे नहीं रहते तो आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन वाली ये तस्वीर बिल्कुल सटीक है। क्योंकि इस तस्वीर के जरिए आप अपनी पैनी नजरों का टेस्ट भी कर सकते है।

यह भी पढ़ें – Optical Illusion: ब्लैक डॉट्स के पीछे छिपा है एक मशहूर हस्ती का चेहरा, 99 फीसदी लोग नहीं दे पाए जवाब


इस तस्वीर में छिपे दो जानवरों को अगर आपने 10 सेकेंड में खोज लिया तो आप भी जीनियस लोगों की श्रेणी में आ जाएंगे। तस्वीरें एक जानवर की है लेकिन दावा किया जा रहा है कि इसमें दो जानवर छुपे हैं लेकिन कैसे और कहां इसकी तलाश आपको करना है।



आपको बता दें कि ये तस्वीर कभी एक विज्ञापन के तौर पर इस्तेमाल की गई थी। जिस तस्वीर के जरिए चुनौती पेश की गई है उसमें हाथी का चेहरा साफ साफ देखने के बाद अगर आपको लगता है कि यह चैलेंज बेहद आसान है तो आप गलत सोच रहे हैं।

लाख कोशिशों के बाद भी आप उस दूसरे जानवर को खोजने में कामयाब नहीं हो पाए तो हम आपकी मदद कर देते हैं। आपके लिए एक हिंट है और वो यह है कि दूसरे जानवर की तलाश के लिए हाथी की इस सूढ के निचले हिस्से को गौर से देखिए।

optical_illusion_hans.jpg
वहां कुछ अलग सी आकृति दिखाई देगी। अगर अभी समझ में नहीं आया तो अपने उस डिवाइस को थोड़ा उल्टा कर दीजिए जिसमे आप इस तस्वीर को देख रहे हैं सारी पहेली खुद ब खुद सुलझ जाएगी।


इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर में हाथी के अलावा जो दूसरा जानवर है वो है हंस। तस्वीर को पलटते ही आपको दूसरे जानवर की छविप उभरी हुई नजर आएगी। खूबसूरत हंस है जो अपने पंखों को आधा फैलाकर बैठा दिखाई देगा।

आपको बता दे इस तस्वीर का इस्तेमाल ओरिजनली जीप ने अपने विज्ञापन के लिए किया था। ये पूरा विज्ञापन अभियान एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन एजेंसी लियो बर्नेट की ओर से बनाया गया था।

यह भी पढ़ें – Optical Illusion: इस तस्वीर में असली उल्लू को खोजना आसान नहीं, सिर्फ दो फीसदी लोग ही हुए सफल

Hindi News / Hot On Web / Optical Illusion: 10 सेकेंड में खोजने हैं इस तस्वीर में छिपे दो जानवर, गिद्ध जैसी नजरों वाले ही हुए सफल

ट्रेंडिंग वीडियो