चुनौती कितनी भी कठिन क्यों ना हो लेकिन लोग अपना सिर खपाने में पीछे नहीं रहते तो आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन वाली ये तस्वीर बिल्कुल सटीक है। क्योंकि इस तस्वीर के जरिए आप अपनी पैनी नजरों का टेस्ट भी कर सकते है।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: ब्लैक डॉट्स के पीछे छिपा है एक मशहूर हस्ती का चेहरा, 99 फीसदी लोग नहीं दे पाए जवाब
इस तस्वीर में छिपे दो जानवरों को अगर आपने 10 सेकेंड में खोज लिया तो आप भी जीनियस लोगों की श्रेणी में आ जाएंगे। तस्वीरें एक जानवर की है लेकिन दावा किया जा रहा है कि इसमें दो जानवर छुपे हैं लेकिन कैसे और कहां इसकी तलाश आपको करना है।
आपको बता दें कि ये तस्वीर कभी एक विज्ञापन के तौर पर इस्तेमाल की गई थी। जिस तस्वीर के जरिए चुनौती पेश की गई है उसमें हाथी का चेहरा साफ साफ देखने के बाद अगर आपको लगता है कि यह चैलेंज बेहद आसान है तो आप गलत सोच रहे हैं।
लाख कोशिशों के बाद भी आप उस दूसरे जानवर को खोजने में कामयाब नहीं हो पाए तो हम आपकी मदद कर देते हैं। आपके लिए एक हिंट है और वो यह है कि दूसरे जानवर की तलाश के लिए हाथी की इस सूढ के निचले हिस्से को गौर से देखिए।
इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर में हाथी के अलावा जो दूसरा जानवर है वो है हंस। तस्वीर को पलटते ही आपको दूसरे जानवर की छविप उभरी हुई नजर आएगी। खूबसूरत हंस है जो अपने पंखों को आधा फैलाकर बैठा दिखाई देगा।
आपको बता दे इस तस्वीर का इस्तेमाल ओरिजनली जीप ने अपने विज्ञापन के लिए किया था। ये पूरा विज्ञापन अभियान एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन एजेंसी लियो बर्नेट की ओर से बनाया गया था।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: इस तस्वीर में असली उल्लू को खोजना आसान नहीं, सिर्फ दो फीसदी लोग ही हुए सफल