scriptबच्चे ने गाया ऐसा गाना कि हर कोई रह गया दंग..देखें वायरल वीडियो | The child sang such a song that after listening you will fall into thinking | Patrika News
हॉट ऑन वेब

बच्चे ने गाया ऐसा गाना कि हर कोई रह गया दंग..देखें वायरल वीडियो

बच्चे ने गाया बड़ा ही खूबसूरत गाना
सोशल मीडिया पर हर कोई करने लगा तारीफ

Apr 01, 2020 / 02:55 pm

Piyush Jayjan

Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। कोरोना ( coronavirus ) की वजह से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन ( Lockdown ) किया गया है। इस दौरान कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देशभर के मजदूर लॉकडाउन की घोषणा होते ही अपने-अपने घरों की तरफ पैदल ही चल पड़े।

घर से बाहर जा रहे थे पापा, बेटी ने याद दिलाया पीएम का संदेश-‘सोशल मीडिया पर छाया Viral Video

हजारों किलोमीटर लम्बें सफ़र पर निकले इन मजदूरों ( Laborers ) के पेट में खाना तक नहीं था, बस अपने घर सही सलामत पहुंचने की एक उम्मीद बाकी थी। इसी वाकये से जुडे एक बच्चे का वीडियो ( Video ) सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

https://twitter.com/ZeHarpreet/status/1244884158255517697?ref_src=twsrc%5Etfw

Social Distan Singh नाम के ट्विटर यूजर ने यह विडियो को अपने हैंडल से शेयर किया है। वो लिखते हैं, ‘कई नखरेयां दे नाल खांदे, कई भुक्खे मरन बेचारे’ मतलब ‘कुछ लोग नखरे के साथ खाना खाते हैं और कुछ बेचारे खाना ना मिलने के कारण भूख से ही मर जाते हैं।

बच्चे के मुंह से गाना ( Song ) सुनकर हर कोई यहीं कह रहा है कि ये छोटू सा बच्चा इतनी बड़ी बात कैसे बोल गया। इसलिए लोग बच्चे के गाने पर फिदा हो गए और जमकर इस वीडियो ( Video ) को शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई हजार व्यूज मिल चुके है।

 

 

Hindi News / Hot On Web / बच्चे ने गाया ऐसा गाना कि हर कोई रह गया दंग..देखें वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो