इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी होगी जर्सी
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए तैयार की गई नई जर्सी के साथ टीम के कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ), विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni ) और बाकी टीम के खिलाड़ियों ने फोटो शूट करवाया। इसके बाद ये तस्वीरें सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल होने लगी। क्रिकेट वर्ल्ड कप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर शेयर की। इस ट्वीट को अब तक साढ़े सात हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं टीम इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से भी टीम के अन्य खिलाड़ियों की फोटो नई जर्सी के साथ शेयर की। इन फोटो को अब तक साढ़े नौ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
क्यों बदली है जर्सी
आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर टीम इंडिया की जर्सी बदली क्यों गई है। दरअसल, आईसीसी ( ICC ) द्वारा जर्सी को लेकर नियम बनाया गया है। ये नियम कहता है कि एक मैच में एक जैसे रंग वाली ड्रेस पहनकर दोनों टीमें मैच नहीं खेल सकती, जिसके चलते एक टीम को अपनी जर्सी बदलनी होती है। ऐसे मामलों में जो टीम मेजबान टीम होती है उसे अपनी पूर्व निर्धारित रंग की जर्सी पहनने की अनुमति होती है। ऐसे में टीम इंडिया की जर्सी इंग्लैंड ( England ) के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए बदलनी पड़ रही है।