मोदी इडली बेचने के लिए जगह-जगह पोस्टर भी चिपकाए गए हैं। जिसके मुताबिक 10 रुपए में लोगों को 4 पीस इडली दी जाएगी। इसके साथ उन्हें सांभर और चटनी भी दी जाएगी। बताया जाता है कि रोजाना करीब 40 हजार इडली बनाई जाएंगी। जिसे दुकानों में बेचा जाएगा। ज्यादातर दुकानें शहर के प्रमुख जगहों पर खोली जाएंगी। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका स्वाद चख पाएंगे। लोगों से इस इडली को लेकर प्रतिक्रिया भी ली जाएगी। उनके रिस्पांस के अनुसार बिक्री को बढ़ाने के बारे में सोचा जाएगा। अगर रिस्पांस अच्छा मिलेगा तो इडली बनाने की क्षमता में भी वृद्धि की जाएगी।
माना जा रहा है कि इडली की बिक्री अगले हफ्ते शुरू हो सकती है। पीएम मोदी के नाम पर इडली बेचने का ये आईडिया राज्य के बीजेपी नेता महेश का है। उनके अनुसार पीएम मोदी काफी पॉपुलर हैं और उनके नाम पर कम कीमत में इडली बेचने का मकसद लोगों को सस्ते रेट पर खाने के लिए अच्छी चीज उपलब्ध कराना है। इसका लाभ कम कमाने वालों और स्टूडेंट्स को ज्यादा होगा।