आइए इस आलीशान एंटीलिया की झलक देखते हैं। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के एंटीलिया (Antilia) की लंबाई 568 फीट है और इसमें 27 फ्लोर हैं। एंटीलिया का एंट्री गेट एक फिल्म सेट के गेट की तरह लगता है।
एंटीलिया के एक फ्लोर पर बड़ा गार्डन है। एंटीलिया में रूफ स्विमिंग पूल भी है। इससे बाहर दूर-दूर तक खुला नज़ारा दिखाई देता है। एंटीलिया में 10 लिफ्ट्स/एलीवेटर्स हैं। एंटीलिया में बेह्तरीन क्वालिटी की लाइटिंग का इस्तेमाल हुआ है।
एंटीलिया के अंदर पूजा के लिए एक बड़ा मंदिर बना हुआ है। एंटीलिया की आलीशानता का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि नीता अंबानी की इसमें एक महारानी की तरह लाइफस्टाइल है।
एंटीलिया में कई बाथरूम है जो बड़े और सभी सुविधाओं से लैस है। एंटीलिया का इनर इंटीरियर शानदार तरीके से डिज़ाइन किया गया है। एंटीलिया में आराम के लिए एक ट्रेडिशनल डिज़ाइन का लाउंज भी है।
एंटीलिया में कूलिंग का बेह्तरीन फीचर है जिससे घर में धूप और गर्मी से कूलिंग पर कोई असर नहीं पड़ता है। एंटीलिया का डायनिंग सिस्टम किसी 7 स्टार होटल की तरह है। एंटीलिया के हर हिस्से में अलग तरह की और खास डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है।
एंटीलिया का लिविंग रूम किसी शानदार एयरपोर्ट की लाॅबी से भी बेहतर लगता है। यह भी पढ़े – Reliance Industries’ New Initiative: पर्यावरण को बचाने के लिए 500 करोड़ प्लास्टिक बोतलों को करेगी रिसाइकिल