scriptAntilia: मुकेश अंबानी रहते है आलीशान घर में, देखिए इसकी झलक | Take a look at Mukesh Ambani luxurious house antilia | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Antilia: मुकेश अंबानी रहते है आलीशान घर में, देखिए इसकी झलक

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया पूरे भारत में सबसे आलीशान घर माना जाता है। आइए इसकी एक झलक देखते है।

Aug 31, 2021 / 12:55 pm

Tanay Mishra

mukesh-ambani-antilla-home-mumbai.jpg

Mukesh Ambani’s luxurious house Antilia

मुंबई। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की लाइफस्टाइल जितनी आलीशान है उतना ही आलीशान उनका घर भी है। इस घर का नाम एंटीलिया है और यह मुंबई के दक्षिण में कंबाला हिल इलाके में अल्टमाउंट रोड पर स्थित है। करीब 2 बिलियन डॉलर की लागत में बना यह घर 4 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इसका निर्माण 2006 में शुरू हुआ था और 2010 में बनकर तैयार हुआ। मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ इसमें 2012 में शिफ्ट हुए थे। यह आलीशान घर 7 स्टार होटल को भी टक्कर देता है।
आइए इस आलीशान एंटीलिया की झलक देखते हैं।

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के एंटीलिया (Antilia) की लंबाई 568 फीट है और इसमें 27 फ्लोर हैं।

ant1.jpg
एंटीलिया का एंट्री गेट एक फिल्म सेट के गेट की तरह लगता है।
ant16.jpg
एंटीलिया के एक फ्लोर पर बड़ा गार्डन है।

ant6.jpg
एंटीलिया में रूफ स्विमिंग पूल भी है। इससे बाहर दूर-दूर तक खुला नज़ारा दिखाई देता है।

ant3.jpg
एंटीलिया में 10 लिफ्ट्स/एलीवेटर्स हैं।

ant18.jpg
एंटीलिया में बेह्तरीन क्वालिटी की लाइटिंग का इस्तेमाल हुआ है।
ant10.jpg
एंटीलिया के अंदर पूजा के लिए एक बड़ा मंदिर बना हुआ है।

ant4.jpg
एंटीलिया की आलीशानता का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि नीता अंबानी की इसमें एक महारानी की तरह लाइफस्टाइल है।
ant2.jpg
एंटीलिया में कई बाथरूम है जो बड़े और सभी सुविधाओं से लैस है।

ant9.jpg
एंटीलिया का इनर इंटीरियर शानदार तरीके से डिज़ाइन किया गया है।

ant12.jpg
एंटीलिया में आराम के लिए एक ट्रेडिशनल डिज़ाइन का लाउंज भी है।
ant11.jpg
एंटीलिया में कूलिंग का बेह्तरीन फीचर है जिससे घर में धूप और गर्मी से कूलिंग पर कोई असर नहीं पड़ता है।

ant7.jpg
एंटीलिया का डायनिंग सिस्टम किसी 7 स्टार होटल की तरह है।

ant15.jpg
एंटीलिया के हर हिस्से में अलग तरह की और खास डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है।
ant17.jpg
एंटीलिया का लिविंग रूम किसी शानदार एयरपोर्ट की लाॅबी से भी बेहतर लगता है।

ant8.jpg
यह भी पढ़े – Reliance Industries’ New Initiative: पर्यावरण को बचाने के लिए 500 करोड़ प्लास्टिक बोतलों को करेगी रिसाइकिल

Hindi News / Hot On Web / Antilia: मुकेश अंबानी रहते है आलीशान घर में, देखिए इसकी झलक

ट्रेंडिंग वीडियो