बैकग्राउंड डांसर से फिल्मी पर्दे तक, कुछ ऐसा था Sushant Singh Rajput का सफर
Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) ने सुसाइड कर ली है। उन्होंने मुंबई के बांद्रा में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि सुसाइड की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है
Sushant Singh Rajput Death: know his life and film career
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) ने सुसाइड कर ली है। उन्होंने मुंबई के बांद्रा में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि सुसाइड की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार, उनके नौकर ने फोन कर पुलिस को आत्महत्या के बारे में बताया था। सुशांत (Sushant Singh Rajput) के इस कदम से पूरा देश हैरान है।
सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput ) भारतीय बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ऐसे अभिनेता हैं , जो अपनी काबिलियत के दम पर अपनी सफलता को हासिल किया था। आज के समय में सबसे यंग टैलेंट के रूप में उनको बॉलीवुड इंडस्ट्री में देखा जाता था।
सुशांत यह एक ऐसे अभिनेता हैं , जो कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटते थे। हालांकि इनका बॉलीवुड तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। सुशांत इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रह चुके हैं. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत का डांस और एक्टिंग की ओर रुझान उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की ओर ले गया। शुरुआत में सुशांत ने शामक डावर के डांस ग्रुप को ज्वाइन किया। सुशांत ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर कॉमनवेल्थ गेम्स और फिल्मफेयर जैसे इवेंट्स में भाग लिया।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स में कुछ सेकेंड्स के लिए ऐश्वर्या को लिफ्ट करना था जो उनके लिए बहुत खास मोमेंट था। सुशांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बालाजी टेलेफिल्म्स का सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ के साथ की। लेकिन उन्हें पहचान सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली। सुशांत ने ‘जरा नाच के दिखा’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे डांस रिएलिटी शो में हिस्सा लिया।
सुशांत सिंह ने साल 2013 में काई पो चे फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। 34 साल के सुशांत सिंह ने 11 फिल्मों में काम किया. उनकी ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई भी की। एमएस धोनी, छिछोरे, काई पो चे, पीके जैसी फिल्मों ने खूब पैसा कमाया था। सुशांत सिंह आखिरी बार ड्राइव फिल्म में नजर आए थे।
Hindi News / Hot On Web / बैकग्राउंड डांसर से फिल्मी पर्दे तक, कुछ ऐसा था Sushant Singh Rajput का सफर