scriptस्ट्रीट पेंटिंग ने वाराणसी की खूबसूरती में लगाए चार चांद, Video में देखिए कैसे सजाया जा रहा पीएम मोदी का शहर | Street painting enhances beauty of Varanasi | Patrika News
हॉट ऑन वेब

स्ट्रीट पेंटिंग ने वाराणसी की खूबसूरती में लगाए चार चांद, Video में देखिए कैसे सजाया जा रहा पीएम मोदी का शहर

स्ट्रीट पेंटिंग के जरिए वाराणसी का किया जा रहा है सौंदर्यीकरण ( Varanasi Street painting )
सफाई अभियान के बाद जारी है सौंदर्यीकरण अभियान
फ्लाईओवर और पानी की टंकियों पर बनाई गई पेंटिंग

Aug 19, 2019 / 07:44 pm

Shivani Singh

pic

नई दिल्ली। ऐतिहासिक शहरों में से एक वाराणसी अब पहले से कुछ अलग दिखने लगा है। सफाई अभियान के बाद अब शहर में सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जा रहा है। पीएम मोदी के इस संसदीय क्षेत्र में फ्लाईओवर, गलियों की सड़कों और पानी की टंकियों पर पेंटिंग ( Varanasi Street painting ) बनाई गई हैं, जो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इन पेंटिंग के माध्यम से वाराणसी आगमन पर यात्रियों का स्वागत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

इस शख्स को छूकर निकली आकाशीय बिजली, कैमरे में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना

धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाने जाने वाले वाराणसी में चित्रकारी के माध्यम से कई तरह के संदेश देने की भी कोशिश की गई है। गलियों की दीवारें पर बनी ये पेंटिंग धार्मिक महत्ता को दर्शाती हैं। वाराणसी की सड़कों ,टंकियों और फ्लाईओवर पर बनी ये पेंटिंग वाराणसी के इतिहास समझाती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें

डांस करती बिल्ली के TikTok वीडियो ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर वायरल

किसी दीवार पर बाबा विश्वनाथ की तस्वीरें हैं तो कहीं गंगा घाट की झलक देखने को मिल रही हैं। वहीं, कुछ दीवारों पर भगवान बुद्ध के बारे में जानकारी दी जा रही हैं। शहर की एक दीवार पर बना रामनगर का किला अपनी अलग ही झलक दिखा रहा है। इन पेंटिंग्स को देख कर ऐसा लग रहा है कि मानों पूरा शहर रंग-बिरंगे रंगों से भरा हुआ हो। यहां देखिए वारणसी की खूबसूरती का वीडियो

Hindi News / Hot On Web / स्ट्रीट पेंटिंग ने वाराणसी की खूबसूरती में लगाए चार चांद, Video में देखिए कैसे सजाया जा रहा पीएम मोदी का शहर

ट्रेंडिंग वीडियो