दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की गई। इस तस्वीर में एक शख्स मिस्त्र के काहिरा शहर में सड़क किनारे एक कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये शख्स स्टीव जॉब्स है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ये शख्स साइड प्रोफाइल से बिल्कुल स्टीव जॉब्स लग रहा है। चश्मा भी बिल्कुल स्टीव की तरह पहना हुआ है। ऐसे में इसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि ये स्टवी जॉब्स है।
इसके बाद लोगों ने इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी। एक यूजर ने लिखा ‘इस शख्स को भी पता है कि उसकी शक्ल स्टीव जॉब्स से मिलती है। तभी तो इसने उसी की तरह हेयरकट और चश्मा भी लिया हुआ है।’ ये पहनी बार नहीं जब स्टीव की ऐसी तस्वीर वायरल हुई और उनके जिंदा होने का दावा किया गया है। पांच साल पहले भी ऐसा ही दावा किया गया था।