रामानांद सागर के निर्देशन में बनी थी ‘रामायण’
बता दें कि, रामानांद सागर के निर्देशन में ‘रामायण’ का निर्माण किया गया था। इसमें राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया था। खास बात यह थी कि रामायण धारावाहिक के माध्यम से अरुण गोविल ने दर्शकों के बीच एक खास जगह बनाई थी। यही कारण था कि राम नाम का जिक्र आते ही आंखों के सामने अरुण गोविल का एक ऐसा चेहरा सामने आता है जिसकी सरलता और सादगी और सौम्यता भूले नहीं भूलती है। बता दें कि, 12 जनवरी 1958 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अरुण गोविल का जन्म हुआ था।
सालों से दूर हैं रुपहले पर्दे से
राम के रूप में लोगों के दिलों में राज करने वाले अरुण गोविल आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन, इस किरदार के अलावा दर्शकों ने उन्हें किसी और रूप में स्वीकार नहीं किया। यही वजह है कि पिछले कई सालों से अब वो रूपहले पर्दे से दूर हैं। अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘रामायण सीरियल ने मुझे बहुत प्यार दिया। लेकिन यह भी सच है कि उसके बाद कभी कोई अच्छा काम नहीं मिला। लोगों ने मुझे राम से अलग किसी और रूप में देखने-समझने से जैसे इनकार कर दिया। यही कारण है कि मेरा एक्टिंग करियर खत्म हो गया।’