खर्राटे लेने वालों के लिए योजना
यूके में ऐसी योजना लागू है। यहां की सरकार वैसे लोगों को जो रात को सोते हुए खर्राटे लेते हैं, उनको हफ्ते का करीब पंद्रह हजार पर्सनल इंडिपेंडेंस पेमेंट्स के रूप में देती है। यह रकम यूके के डिपार्टमेंट फॉर वर्क एंड पेंशन के तौर पर दी जा रही है। अगर आपको नींद में खर्राटे लेते हैं तो आपको महीने के करीब 60 हजार रुपए कमा सकते है।
असली बाहुबली! कभी सोफा-बेंच, कभी ट्रैक्टर के टायरों से करता है कसरत
22 हजार लोगों मिल रहा है फायदा
आपको बता दें कि यूके में खर्राटे लेने को बीमारी का लक्षण माना जाता है। इसे स्लीप एपनिया कहा जाता है। ब्रिटेन में कई लोग नींद में सोते समय खर्राटे लेते है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक करीब 22 हजार लोग इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। यूके में रहने वाले लोगों को यह बीमारी है तो वे सभी सरकार से आर्थिक मदद पा सकते है।
सिर्फ लाइन में खड़े होकर 1 दिन में 16000 रुपए कमा लेता है यह शख्स, जाने कौन देता है इसे पैसे
हर हफ्ते मिलती है पेमेंट
नींद में खर्राटे लेने वाले ब्रिटिश निवासी को हर सप्ताह रकम मिली है। इसके लिए हर हफ्ते क्लेम करना करने की जरूरत पड़ती है। डॉक्टर से मिले प्रिस्क्रिप्शन के अनुसार, आप तीन महीने से इससे ग्रसित हैं। इसके साथ ही कोई काम नहीं कर पा रहे हैं। सरकारी योजना के तहत आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसके लिए पीड़ित को एक फॉर्म भरना होता है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको हर हफ्ते पेमेंट मिलना शुरू हो जाएगा।