फैंस की दुआएं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लता मंगेश्कर फेफड़ों के गंभीर इंफेक्शन से जूझ रही हैं। इंटरनल मेडिसिन फिजिशन, डॉक्टर प्रतित समदानी ने टीओआई से बातचीत में बताया है, ‘उन्हें निमोनिया हुआ है। साथ ही लता का बायां वेट्रिकुलर भी फेल हो गया है।उनकी हालत अभी भी लगातार गंभीर ही बनी हुई है। हालांकि, पिछले कुछ समय में थोड़ा सुधार आया है। वहीं फैंस ने लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की कामना की है। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा ‘भारतरत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के अस्वस्थ होने और अस्पताल में होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कामना करता हूँ कि भारत का वैभव सुरक्षित और स्वस्थ रहे।’
लता की बहन ने खोला राज
लगा मंगेशकर की तबीयत को लेकर उनकी बहन ऊषा मंगेशकर ने कहा कि ‘लता दीदी अब 90 वर्ष की हो चुकी हैं। अब वह ठीक हैं। डॉक्टर ने हमसे कहा कि अब हम उन्हें घर ले जा सकते हैं। लेकिन हमने उनकी उम्र देखते हुए उन्हें अस्पताल में एक-दो दिन और रखने का फैसला किया है।’