scriptदुनिया में 8 दिसंबर तक खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस, जानें भारत में कब होगा ? | Sir reports when will coronavirus end in world america India Italy | Patrika News
हॉट ऑन वेब

दुनिया में 8 दिसंबर तक खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस, जानें भारत में कब होगा ?

– Coronavirus: हाल ही में एक रिसर्च में कोरोना ( COVID-19 ) के खात्मे की भविष्यवाणी की गई है। रिसर्च में दावा किया गया है कि 8 दिसंबर तक पूरी दुनिया से कोरोना खत्म हो जाएगा।-एसआईआर ( Susceptible Infected Recovered) मॉडल के तहत एक शोध किया गया है। इसमें महामारी के जीवनचक्र से लेकर इसके खत्म होने तक का अनुमान लगाया गया है।-विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) के मुताबिक, जब तक कोरोना की दवा नहीं आ जाती है, तब तक सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही इसे रोका जा सकता है।

Apr 28, 2020 / 12:53 pm

Naveen

Sir reports when will coronavirus end in world america India Italy

coronavirus भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना ( COVID-19 ) संकट से जूझ रही है। अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 30 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके है। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। दुनिया के तमाम वैज्ञानिक और डॉक्टर्स कोरोना की वैक्सीन ( Coronavirus Vaccine ) खोजने में जुटे हुए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) के मुताबिक, जब तक कोरोना की दवा नहीं आ जाती है, तब तक सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही इसे रोका जा सकता है। दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) किया हुआ है। जिसके चलते लोग अपने घरों में हैं। हाल ही में एक रिसर्च में कोरोना के खात्मे की भविष्यवाणी की गई है। रिसर्च में दावा किया गया है कि 8 दिसंबर तक पूरी दुनिया से कोरोना खत्म हो जाएगा।

शारीरिक संबंध बनाने से फैल सकता है कोरोना वायरस ? रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

lockdown_04.jpg

कब खत्म होगा कोरोना वायरस ? ( When Will Coronavirus End ? )
एसआईआर ( Susceptible Infected Recovered) मॉडल के तहत एक शोध किया गया है। इसमें महामारी के जीवनचक्र से लेकर इसके खत्म होने तक का अनुमान लगाया गया है। कोरोना के बढ़ते-घटते मामलों के आधार पर कई देशों ने कोरोना के अंत की भविष्यवाणी है। बता दें कि लुओ जियानक्सी 2020 की थ्योरी और कार्यप्रणाली पर आधारित इस भविष्यवाणी को SUTD डाटा ड्राइवेन इनोवेशन लैब और सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन ( ddi.sutd.edu.sg ) ने संयुक्त रूप से प्रकाशित किया है। जिसमें अलग-अलग देशों में कोरोना के खत्म होने का दावा किया गया है।

3 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन! ऑनलाइन मीटिंग में PM Modi ने दिए संकेत

lockdown_03.jpg

किस देश में कब होगा खत्म
अमेरिका– अमेरिका में 12 मई तक 97 फीसदी संक्रमण होने का अनुमान है। 24 मई तक 99 फीसदी और 27 अगस्त तक कोरोना अमेरिका से पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

भारत– भारत में 22 मई तक 97 फीसदी मामले खत्म हो जाएंगे। 1 जून तक 99 फीसदी और 26 जुलाई तक कोरोना वायरस भारत से पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

इटली- इटली में 97 फीसदी संक्रमण 8 मई तक खत्म होगा। 21 मई तक 99 फीसदी और 25 अगस्त तक पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

सिंगापुर- सिंगापुर में 5 मई से संक्रमण कम होने लगेगा। 4 जून तक 97 फीसदी और 8 अगस्त तक सिंगापुर कोरोना से फ्री हो जाएगा।

पाकिस्तान– 27 अप्रैल से पाकिस्तान में कोरोना का प्रभाव कम होने लगेगा। 9 जून तक 97 फीसदी कम हो जाएगा। 23 जून तक 99 फीसदी और 1 सितंबर तक कोरोना पूरा खत्म हो जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया– ऑस्ट्रेलिया में 20 अप्रैल तक 99 फीसदी और 23 मई तक ऑस्ट्रेलिया कोरोना से फ्री हो जाएगा।

स्पेन– 7 अगस्त तक स्पेन में कोरोना पूरी तरह खत्म हो सकता है।

जर्मनी– जर्मनी में 3 मई तक कोरोना के 97 फीसदी मामले खत्म हो जाएंगे और 1 अगस्त तक जर्मनी कोरोना से मुक्त हो जाएगा।

इस्रायल- इस्रायल में 4 मई तक कोरोना के 97 फीसदी, 15 मई तक 99 फीसदी और 4 जुलाई तक 100 फीसदी मामले खत्म हो जाएंगे।

विश्व– पूरी दुनिया में 29 मई तक कोरोना के 97 फीसदी मामले खत्म हो जाएंगे, हालांकि कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से 8 दिसंबर तक खत्म होगा।

Hindi News / Hot On Web / दुनिया में 8 दिसंबर तक खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस, जानें भारत में कब होगा ?

ट्रेंडिंग वीडियो