शारीरिक संबंध बनाने से फैल सकता है कोरोना वायरस ? रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
कब खत्म होगा कोरोना वायरस ? ( When Will Coronavirus End ? )
एसआईआर ( Susceptible Infected Recovered) मॉडल के तहत एक शोध किया गया है। इसमें महामारी के जीवनचक्र से लेकर इसके खत्म होने तक का अनुमान लगाया गया है। कोरोना के बढ़ते-घटते मामलों के आधार पर कई देशों ने कोरोना के अंत की भविष्यवाणी है। बता दें कि लुओ जियानक्सी 2020 की थ्योरी और कार्यप्रणाली पर आधारित इस भविष्यवाणी को SUTD डाटा ड्राइवेन इनोवेशन लैब और सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन ( ddi.sutd.edu.sg ) ने संयुक्त रूप से प्रकाशित किया है। जिसमें अलग-अलग देशों में कोरोना के खत्म होने का दावा किया गया है।
3 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन! ऑनलाइन मीटिंग में PM Modi ने दिए संकेत
किस देश में कब होगा खत्म
अमेरिका– अमेरिका में 12 मई तक 97 फीसदी संक्रमण होने का अनुमान है। 24 मई तक 99 फीसदी और 27 अगस्त तक कोरोना अमेरिका से पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
भारत– भारत में 22 मई तक 97 फीसदी मामले खत्म हो जाएंगे। 1 जून तक 99 फीसदी और 26 जुलाई तक कोरोना वायरस भारत से पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
इटली- इटली में 97 फीसदी संक्रमण 8 मई तक खत्म होगा। 21 मई तक 99 फीसदी और 25 अगस्त तक पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
सिंगापुर- सिंगापुर में 5 मई से संक्रमण कम होने लगेगा। 4 जून तक 97 फीसदी और 8 अगस्त तक सिंगापुर कोरोना से फ्री हो जाएगा।
पाकिस्तान– 27 अप्रैल से पाकिस्तान में कोरोना का प्रभाव कम होने लगेगा। 9 जून तक 97 फीसदी कम हो जाएगा। 23 जून तक 99 फीसदी और 1 सितंबर तक कोरोना पूरा खत्म हो जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया– ऑस्ट्रेलिया में 20 अप्रैल तक 99 फीसदी और 23 मई तक ऑस्ट्रेलिया कोरोना से फ्री हो जाएगा।
स्पेन– 7 अगस्त तक स्पेन में कोरोना पूरी तरह खत्म हो सकता है।
जर्मनी– जर्मनी में 3 मई तक कोरोना के 97 फीसदी मामले खत्म हो जाएंगे और 1 अगस्त तक जर्मनी कोरोना से मुक्त हो जाएगा।
इस्रायल- इस्रायल में 4 मई तक कोरोना के 97 फीसदी, 15 मई तक 99 फीसदी और 4 जुलाई तक 100 फीसदी मामले खत्म हो जाएंगे।
विश्व– पूरी दुनिया में 29 मई तक कोरोना के 97 फीसदी मामले खत्म हो जाएंगे, हालांकि कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से 8 दिसंबर तक खत्म होगा।