कनाडा कि गायिका सेलिन डियॉन ने इंस्टाग्राम पर साझा किया कि उन्हें एक दुर्लभ और लाइलाज न्यूरोलॉजिकल बीमारी का पता चला है, जो उन्हें ‘ह्यूमन स्टैचू’ में बदल देती है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक अजीबोगरीब सिंड्रोम है, जिसकी वजह से वो कभी सड़क पार भी नहीं कर पातीं। हालत ये है कि महिला को लगता है कि अगर उसने सड़क पार की तो वो पत्थर बन जाएगी।
दरअसल, सेलिन डियॉन को स्टिफ पर्सन सिंड्रोम (Stiff Person Syndrome) है। इस बीमारी में मरीज की मांसपेशियां जाम होकर उन्हें करीब-करीब पत्थर बना देती हैं। ये बिमारी 10 लाख में से किसी एक शख्स को होता है। सेलिन के मुताबिक जब वो सड़क पार करती हैं, तो उन्हें ये डर लगता है कि वो गिर पड़ेंगी, क्योंकि सड़क पार करते करते उनकी मांसपेशिंया जाम हो जाएगी।
स्टिफ पर्सन सिंड्रोम में अगर कोई कूदने को भी कह दे, तो पीड़ित शख्स गिर पड़ेगा या फिर उसका शरीर और मांसपेशियां बिल्कुल जाम होने लगती हैं। सेलिन डियॉन कि तरह ही केरन नाम की एक महिला ने बताया था कि जब-तब वह अपने शरीर पर से कंट्रोल खो देती है और लगभग पत्थर बन जाती हैं। उन्हें 12 साल से ये दिक्कत है और इसकी शुरुआत पीठदर्द से हुई थी।
केरन के मुताबिक, धीरे-धीरे वो रोबेटिक महसूस करने लगती थीं। 5 साल पहले उन्हें अपने इस सिंड्रोम के बारे में पता चला, वहीं 3 साल पहले अपना घर शिफ्ट करते वक्त उन्हें एहसास हुआ कि कभी भी पत्थर की तरह जाम हो सकती हैं। केरन ने अस्पताल में जब इस सिंड्रोम के बारे में जानना चाहा तो न्यूरोलॉजिस्ट ने उन्हें कुछ खास टेस्ट कराने के लिए कहा।
टेस्ट के बात न्यूरोलॉजिस्ट ने केरन को बताया कि किस तरह से उनके मस्तिष्क का कंट्रोल उनकी मांसपेशियों से छूट जाता है और वो पत्थर की बन जाती हैं। केरन के लिए भी सेलिन डियॉन जैसे ही सड़क क्रॉस करना ही नहीं, बल्की जूते-मोज़े पहनना और कई बार खाना बनाना भी मुश्किल होता है। उनकी रोजाना की जिंदगी आसान नहीं है, क्योंकि कई बार वह बैठे-बैठ पत्थर बन जाती हैं और उठ नहीं पाती हैं।