क्या लिखा है पोस्ट में
ट्विटर पर @Asmaparveen77 यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया। इसमें बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और उनकी पत्नी और मुरली मनोहर जोशी ( Murli Manohar Joshi ) नजर आ रहे हैं। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है “हिन्दू ह्रदय सम्राट श्री मुरली मनोहर जोशी जी अपनी बेटी और दामाद शहनवाज हुसैन के साथ ईद मनाते हुए। साथ में राजनाथ जी। ( हालांकि, ट्वीट में राजनाथ सिंह को राजस्थान जी लिखा गया है ) भैया ये आपस में सेवईयां खाते हैं और हम आपको लड़ा रहे। थोड़ी समझ हो तो समझिए कि हिन्दू नहीं इनकी कुर्सी खतरे में आ जाती है।” इस पोस्ट को लोग शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा यही पोस्ट फेसबुक पर भी शेयर की जा रही है। यहां ‘Saleem Patel’ नाम के यूजर ने शेयर किया। इसके कैप्शन में भी ठीक वही बात लिखी है जो ट्विटर पर लिखी है।
क्या है सच
शेयर की जा रही फोटो में जो महिला है वो शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेणु शर्मा हैं, लेकिन वो मुरली मनोहर जोशी की बेटी नहीं हैं। यानि जो दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है वो पूरी तरह गलत है। दरअसल, इस तस्वीर की सच्चाई ये है कि शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली में अपने आवास पर ईद के मौके पर पार्टी दी थी। इस पार्टी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और उनकी प्रतिभा आडवाणी के साथ ही फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर भी शामिल हुए थे। वहीं बात अगर मनोहर की बेटी की करें तो उनकी दो बेटियां हैं जिनमें से एक का नाम निवेदिता जोशी और दूसरी का नाम प्रियमवदा जोशी है।