scriptFake Alert: शाहनवाज हुसैन ने की मुरली मनोहर जोशी की बेटी से शादी! सच्चाई आपको हैरान कर देगी | shahnawaz hussain and murli manohar joshi daughter fake photo viral | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Fake Alert: शाहनवाज हुसैन ने की मुरली मनोहर जोशी की बेटी से शादी! सच्चाई आपको हैरान कर देगी

फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की जा रही है तस्वीर
सोशल मीडिया पर तस्वीर हो रही है वायरल
लोग शेयर कर रहे हैं फोटो को

Jun 11, 2019 / 05:07 pm

Prakash Chand Joshi

murli mahnohar joshi

Fake Alert: शाहनवाज हुसैन ने की मुरली मनोहर जोशी की बेटी से शादी! सच्चाई आपको हैरान कर देगी

नई दिल्ली: आज के दौर में सोशल मीडिया ( social media ) भी खबरों को जानने का एक माध्यम बन गया है। लेकिन कई बार यहां देखा गया है कि कई फेक न्यूज भी काफी वायरल होती है। यही नहीं कई बार तो लोग इनको सच मान लेते हैं। ऐसे ही इन दिनों सोशल मीडिया पर बीजेपी ( BJP ) के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और उनकी पत्नी की एक फोटो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की बेटी से उन्होंने शादी की है।

https://twitter.com/AshrafFem?ref_src=twsrc%5Etfw

क्या लिखा है पोस्ट में

ट्विटर पर @Asmaparveen77 यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया। इसमें बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और उनकी पत्नी और मुरली मनोहर जोशी ( Murli Manohar Joshi ) नजर आ रहे हैं। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है “हिन्दू ह्रदय सम्राट श्री मुरली मनोहर जोशी जी अपनी बेटी और दामाद शहनवाज हुसैन के साथ ईद मनाते हुए। साथ में राजनाथ जी। ( हालांकि, ट्वीट में राजनाथ सिंह को राजस्थान जी लिखा गया है ) भैया ये आपस में सेवईयां खाते हैं और हम आपको लड़ा रहे। थोड़ी समझ हो तो समझिए कि हिन्दू नहीं इनकी कुर्सी खतरे में आ जाती है।” इस पोस्ट को लोग शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा यही पोस्ट फेसबुक पर भी शेयर की जा रही है। यहां ‘Saleem Patel’ नाम के यूजर ने शेयर किया। इसके कैप्शन में भी ठीक वही बात लिखी है जो ट्विटर पर लिखी है।

क्या है सच

शेयर की जा रही फोटो में जो महिला है वो शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेणु शर्मा हैं, लेकिन वो मुरली मनोहर जोशी की बेटी नहीं हैं। यानि जो दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है वो पूरी तरह गलत है। दरअसल, इस तस्वीर की सच्चाई ये है कि शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली में अपने आवास पर ईद के मौके पर पार्टी दी थी। इस पार्टी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और उनकी प्रतिभा आडवाणी के साथ ही फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर भी शामिल हुए थे। वहीं बात अगर मनोहर की बेटी की करें तो उनकी दो बेटियां हैं जिनमें से एक का नाम निवेदिता जोशी और दूसरी का नाम प्रियमवदा जोशी है।

Hindi News / Hot On Web / Fake Alert: शाहनवाज हुसैन ने की मुरली मनोहर जोशी की बेटी से शादी! सच्चाई आपको हैरान कर देगी

ट्रेंडिंग वीडियो