scriptमर्दों के लिए आ गया अनोखा गर्भनिरोधक, पीठ और कंधे पर लगाते ही ऐसे दिखाएगा अपना असर | scientists developed contraceptive gel for men | Patrika News
हॉट ऑन वेब

मर्दों के लिए आ गया अनोखा गर्भनिरोधक, पीठ और कंधे पर लगाते ही ऐसे दिखाएगा अपना असर

अभी तक पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक सिर्फ कॉन्डम और नसबंदी तक ही सीमित था, लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक खास तरह का gel बनाया है।

Dec 04, 2018 / 11:02 am

Vinay Saxena

omg

मर्दों के लिए आ गया अनोखा गर्भनिरोधक, पीठ और कंधे पर लगाते ही ऐसे दिखाएगा अपना असर

नई दिल्ली: अभी तक पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक सिर्फ कॉन्डम और नसबंदी तक ही सीमित था, लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक खास तरह का gel बनाया है। यह gel पुरुषों में मौजूद स्पर्म की संख्या में कमी ला सकता है। हालांकि, यह सिर्फ अस्थायी रूप से ही होगा। जल्द ही इस gel को दुनियाभर के 420 कपल्स पर टेस्ट किया जाएगा, ताकि इसकी जांच हो सके।
पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक

यह खबर उन महिलाओं के लिए खुशखबरी होगी, जिनके पार्टनर कॉन्डम यूज नहीं करते हैं या फिर वो महिलाएं जो बुरे प्रभाव की वजह से गर्भनिरोधक गोलियां नहीं इस्तेमाल करती हैं। पॉप्युलेशन काउंसिल और NIH के युनिस केनेडी श्रिवर बताते हैं कि इस gel के इस्तेमाल से पुरुषों में मौजूद स्पर्म की संख्या में अस्थायी रूप से कमी आ जाएगी। यह एक तरह से पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक का काम करेगा।
स्किन के जरिए अब्जॉर्ब होकर दिखाएगा अपना असर

बता दें, gel का नाम NES/T रखा गया है। इसे पुरुषों को अपनी पीठ और कंधे पर लगाना होगा। यह स्किन के जरिए अब्जॉर्ब होकर अपना दिखाएगा। इस प्रोग्राम का संचालन करने वालीं डॉ डायना ब्लीथे कहती हैं कि इस gel को बनाने में टेस्टोस्टेरॉन के साथ ही सेजेस्टेरॉन नाम का कंपाउंड भी शामिल किया गया है। सेजेस्टेरॉन, पुरुषों के टेस्टिस में मौजूद टेस्टेस्टेरॉन के नैचरल प्रॉडक्शन को रोक देता है जिससे स्पर्म का उत्पादन बहुत ज्यादा कम या अवास्तविक स्तर पर पहुंच जाता है।

Hindi News / Hot On Web / मर्दों के लिए आ गया अनोखा गर्भनिरोधक, पीठ और कंधे पर लगाते ही ऐसे दिखाएगा अपना असर

ट्रेंडिंग वीडियो