पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक यह खबर उन महिलाओं के लिए खुशखबरी होगी, जिनके पार्टनर कॉन्डम यूज नहीं करते हैं या फिर वो महिलाएं जो बुरे प्रभाव की वजह से गर्भनिरोधक गोलियां नहीं इस्तेमाल करती हैं। पॉप्युलेशन काउंसिल और NIH के युनिस केनेडी श्रिवर बताते हैं कि इस gel के इस्तेमाल से पुरुषों में मौजूद स्पर्म की संख्या में अस्थायी रूप से कमी आ जाएगी। यह एक तरह से पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक का काम करेगा।
स्किन के जरिए अब्जॉर्ब होकर दिखाएगा अपना असर बता दें, gel का नाम NES/T रखा गया है। इसे पुरुषों को अपनी पीठ और कंधे पर लगाना होगा। यह स्किन के जरिए अब्जॉर्ब होकर अपना दिखाएगा। इस प्रोग्राम का संचालन करने वालीं डॉ डायना ब्लीथे कहती हैं कि इस gel को बनाने में टेस्टोस्टेरॉन के साथ ही सेजेस्टेरॉन नाम का कंपाउंड भी शामिल किया गया है। सेजेस्टेरॉन, पुरुषों के टेस्टिस में मौजूद टेस्टेस्टेरॉन के नैचरल प्रॉडक्शन को रोक देता है जिससे स्पर्म का उत्पादन बहुत ज्यादा कम या अवास्तविक स्तर पर पहुंच जाता है।