scriptप्रधानमंत्री आवास से घोषणा के बाद ऐसे हुई थी संजय गांधी और मेनका की शादी, सगाई के लिए आयोजित हुआ था छोटा सा कार्यक्रम | sanjay gandhi death anniversary unknown fact about his life | Patrika News
हॉट ऑन वेब

प्रधानमंत्री आवास से घोषणा के बाद ऐसे हुई थी संजय गांधी और मेनका की शादी, सगाई के लिए आयोजित हुआ था छोटा सा कार्यक्रम

पूर्व Prime Minister इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की मौत आज ही के दिन हुई थी।
23 June साल 1980 को Sanjay Gandhi का हवाई दुर्घटना में निधन हो गया था।

Jun 22, 2019 / 04:47 pm

नितिन शर्मा

नई दिल्लीभारत ( India ) की तत्कालीन प्रधानमंत्री ( Prime Minister ) इंदिरा गांधी ( Indira Gandhi ) के छोटे बेटे संजय गांधी का निधन आज ही के दिन साल 1980 को हुआ था। संजय गांधी का जीवन कई तरह के उतार-चढ़ाव से भरा था। इमर्जेंसी के कारण उन्हे काफी बदनामी का भी सामना करना पड़ा था। आज हम आपके साथ उनकी शादी से जुड़ा का एक ऐसा किस्सा साझा करने जा रहे हैं जिसके बारे में जानना उस समय के लिए लोगों के लिए काफी उत्सुकता का मुद्दा था।

Amrish Puri Birthday: अपनी पहली ही फिल्म के स्क्रीन टेस्ट में फेल हो गये थे मुगेंबो, लेबर मिनिस्टी में काम करके किया था गुजारा

sanjay and maneka marriage

साल 1974 और दिन था 29 जुलाई का जब दिल्ली में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आवास से एक घोषणा हुई जिसमें उनके छोटे बेटे संजय गांधी के सगाई के बारे में बताया गया था। संजय गांधी की शादी मेनका गांधी ( Maneka Gandhi ) से हुई जो आज भारतीय जनता पार्टी ( Bhartiya janta party ) की सांसद भी हैं। दोनों की सगाई के लिए एक छोटे सा समारोह आयोजित किया गया था। जिसने भी इस खबर को सुना वह यही जानना चाहता था कि आखिर वह लड़की कौन है जिसके साथ प्रधानमंत्री के बेटे की शादी तय हुई है।

sanjay gandhi

संजय गांधी ( Sanjay Gandhi i ) और मेनका की शादी भी बहुत ही सरल तरीके से हुई थी। मेनका आनंद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में जर्मन भाषा पढ़ रही थी और साथ ही वीकली मैगज़ीन में बतौर पत्रकार भी कार्यरत थीं। मेनका और संजय गांधी की उम्र में 10 साल का अंतर था संजय मेनका से 10 साल बड़े और इस बात की इंदिरा गांधी को काफी चिंता भी थी।

फेक अलर्ट: महिला ने दिया 17 बच्चों को एक साथ जन्म, मामला जान हर कोई हैरान

हालांकि दोनों के बीच का रिश्ता अच्छा चला लेकिन साल 1980 का वो पल जब एक हवाई दुर्घटना में संजय गांधी की मौत हो गई उनकी जिंदगी में अंधेरा ले आया। जिस समय संजय की मौत हुई थी उनके बेटे वरुण गांधी केवल तीन महीने के थे। कहा जाता है कि संजय की मौत के बाद इंदिरा गांधी और मेनका गांधी के रिश्ते में भी मतभेद की ख़बरें आने लगी थी।

Hindi News / Hot On Web / प्रधानमंत्री आवास से घोषणा के बाद ऐसे हुई थी संजय गांधी और मेनका की शादी, सगाई के लिए आयोजित हुआ था छोटा सा कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो