script26/11 आतंकी हमले के इस हीरो ने अपनी जान पर खेलकर बचाई थी इतने लोगों की जिंदगी, कहा था ‘तुम ऊपर मत आना, मैं… | sandeep unnikrishnan martyr during 26 11 mumbai terror attack | Patrika News
हॉट ऑन वेब

26/11 आतंकी हमले के इस हीरो ने अपनी जान पर खेलकर बचाई थी इतने लोगों की जिंदगी, कहा था ‘तुम ऊपर मत आना, मैं…

11 साल पूरे हो गए हैं इस आतंकी हमले को 
पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों ने मचाई थी तबाही

Nov 26, 2019 / 12:07 pm

Prakash Chand Joshi

mumbai attack

नई दिल्ली: 26 नंवबर 2008 का वो दिन शायद ही कोई भुला पाया हो। इस दिन पाकिस्तान ( Pakistan ) से आए 10 आतंकवादियों ने मुंबई में खूनी तबाही मचाई थी। इसमें 164 लोगों की जान चली गई थी। वहीं आज इस आतंकी हमले के पूरे 11 साल हो गए हैं, लेकिन इसकी बुरी यादें अब भी लोगों के दिलों में जिंदा है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हीरो की बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कई जिंदगियां बचाई।

mumbai1.png

फेक अलर्ट: JNU छात्र का बताकर ये फोटो किया जा रहा है शेयर, पीछे छिपा है इतना बड़ा दावा

इस आतंकी हमले में कई सेना के जवान और कई बहादुर पुलिस वाले शहीद हुए थे। वहीं मेजर संदीप उन्नीकृष्णन ने कई जानें बचाई, लेकिन लोगों की हिफाजत करते हुए वो खुद शहीद हो गए थे। उस समय उनकी उम्र 31 साल थी। संदीप ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को बचाने के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। होटल ताज में उन्होंने आतंकियों से लोहा लिया और 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था। इससे पहले वो ये कमाल कारगिल में कर चुके थे। जहां उन्होंने पाकिस्तान के कई सैनिकों को ढर कर दिया था। उन्होंने सेना के सबसे मुश्किल कोर्स ‘घातक कोर्स’ में टॉप किया था। अदम्य बहादुरी के लिए उन्हें सर्वोच्च पुरस्कार अशोक चक्र से नवाजा गया।

mumbai.png

अपनी जान को दव पर लगाकर कई लोगों की जान बचाने वाले मेजर संदीप उन्नीकृष्णन ( Major Sandeep Unnikrishnan ) का जन्म 15 मार्च 1977 को हुआ था। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों से भिड़ने के दौरान इस जवान ने अपने साथियों से कहा था ‘तुम ऊपर मत आना, मैं संभाल लूंगा’। उनके कहे हुए ये शब्द दूसरे जवानों पर गहरी छाप छोड़ गए। इस आतंकी हमले में हेमंत करकरे और अशोक कामटे भी शहीद हुए थे। लेकिन सेना ने लोगों को अपनी जान पर खेलकर बचाया।

Hindi News / Hot On Web / 26/11 आतंकी हमले के इस हीरो ने अपनी जान पर खेलकर बचाई थी इतने लोगों की जिंदगी, कहा था ‘तुम ऊपर मत आना, मैं…

ट्रेंडिंग वीडियो