scriptDriving Rules: चप्पल पहन ना चलाएं कार, वरना लगेगा 5 लाख का जुर्माना, जिंदगीभर के लिए बैन हो जाएगा लाइसेंस | rules for drivers in uk sandal ban can lead to 5 lakh rupees fine | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Driving Rules: चप्पल पहन ना चलाएं कार, वरना लगेगा 5 लाख का जुर्माना, जिंदगीभर के लिए बैन हो जाएगा लाइसेंस

Driving Rules: गाड़ी चलाते समय कई प्रकार के नियमों को पालन करना पड़ता है। सभी देशें में ड्राइविंग को लेकर अलग अलग नियम बने हुए है। यूके में हवाई चप्पल या हिल्स पहनकर कार चलाने पर 5 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। इसके साथ ही जीवनभर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बैन हो सकता है।

Jul 13, 2022 / 03:07 pm

Shaitan Prajapat

driving rules

driving rules

Driving Rules: कोई भी गाड़ी या बाइक चलाने के लिए सबसे ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसके साथ ही सभी ड्राइविंग नियमों का पालन करना अनिर्वाय होता है। दुनिया के सभी देशों में कई प्रकार के ड्राइविंग नियम बने हुए है। सरकार ने यह नियम आम लोगों की भलाई के लिए बनाए है। आमतौर पर दोपहिया वाहन चलताने के लिए सिर पर हेलमेट पहनना जरूरी होती है। वहीं कार ड्राइव करने के दौरान सीट बेल्ट सेफ्टी के लिए जरूरी है। यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर जुर्माना भरना पड़ता है। ब्रिटेन में कई कड़े ड्राइविंग नियम हैं। यहां पर नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लगाया जाता है। आइए जानिए है वहां के नियमों के बारे में।

हवाई चप्पल या हील्स पहनकर नहीं कर सकते ड्राइविंग
भारत में लोग ड्राइविंग नियमों की धज्जियां उड़ाते है। लेकिन ब्रिटेन में कड़े नियम बनाए गए है। ब्रिटेन में हाल ही में यातायात नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों मुताबिक, यहां पर हवाई चप्पल या हिल्स पहनकर गाड़ी ड्राइव नहीं कर सकते है। अगर कोई ऐसा करता है तो वह नियमों को तोड़ रहा है।

यह भी पढ़ें

इस देश में मिली दू सरी दुनिया, पहली बार पहुंचा इंसान, अंदर का नजारा देख हर कोई दंग



5 लाख का जुर्माना
ब्रिटेन में ड्राइविंग को लेकर कड़े नियम बने हुए है। इनको तोड़ने वालों को कड़ी सजा मिली है। यदि कोई ब्रिटेन के द हाईवे कोड रूल 97 को तोड़ता है, तो उन्हें 3000 पाउंड यानी करीब 5 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ता है। इसके अलावा भी वहां कई कानून हैं। इसके लिए आपको जुर्माना से लेकर जिंदगीभर के लिए ड्राइविंग बैन झेलना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें

शौक पूरा करने के लिए 5 दिन के मामूस को बेचा, मां ने 3 लाख रुपए में किया सौदा




जानिए क्यों है बैन
ड्राइविंग एक्सपर्ट्स के अनुसार, गाड़ी चलाते समय चप्पल या हिल्स पहनने है तो इससे एंकल का मूवमेंट ज्यादा नहीं हो जाता है। ऐसे में सड़क हादसे की संभावना बहुत ज्यादा बढ जाती है। इसलिए इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में भी कार चलतो समय कपड़े और जूतों का ध्यान रखना पड़ता है। इतना ही नहीं चप्पल, सैंडल के अलावा मोटे सोल वाले जूते पहनने पर भी रोक है।

Hindi News / Hot On Web / Driving Rules: चप्पल पहन ना चलाएं कार, वरना लगेगा 5 लाख का जुर्माना, जिंदगीभर के लिए बैन हो जाएगा लाइसेंस

ट्रेंडिंग वीडियो