हवाई चप्पल या हील्स पहनकर नहीं कर सकते ड्राइविंग
भारत में लोग ड्राइविंग नियमों की धज्जियां उड़ाते है। लेकिन ब्रिटेन में कड़े नियम बनाए गए है। ब्रिटेन में हाल ही में यातायात नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों मुताबिक, यहां पर हवाई चप्पल या हिल्स पहनकर गाड़ी ड्राइव नहीं कर सकते है। अगर कोई ऐसा करता है तो वह नियमों को तोड़ रहा है।
इस देश में मिली दू सरी दुनिया, पहली बार पहुंचा इंसान, अंदर का नजारा देख हर कोई दंग
5 लाख का जुर्माना
ब्रिटेन में ड्राइविंग को लेकर कड़े नियम बने हुए है। इनको तोड़ने वालों को कड़ी सजा मिली है। यदि कोई ब्रिटेन के द हाईवे कोड रूल 97 को तोड़ता है, तो उन्हें 3000 पाउंड यानी करीब 5 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ता है। इसके अलावा भी वहां कई कानून हैं। इसके लिए आपको जुर्माना से लेकर जिंदगीभर के लिए ड्राइविंग बैन झेलना पड़ सकता है।
शौक पूरा करने के लिए 5 दिन के मामूस को बेचा, मां ने 3 लाख रुपए में किया सौदा
जानिए क्यों है बैन
ड्राइविंग एक्सपर्ट्स के अनुसार, गाड़ी चलाते समय चप्पल या हिल्स पहनने है तो इससे एंकल का मूवमेंट ज्यादा नहीं हो जाता है। ऐसे में सड़क हादसे की संभावना बहुत ज्यादा बढ जाती है। इसलिए इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में भी कार चलतो समय कपड़े और जूतों का ध्यान रखना पड़ता है। इतना ही नहीं चप्पल, सैंडल के अलावा मोटे सोल वाले जूते पहनने पर भी रोक है।