कोरोना के डर की वजह से गांव में घुसने नहीं दिया तो बुजुर्ग ने नाव को बनाया अपना आशियाना
इस चैट के दौरान रोहित की बेटी समायरा की भी एंट्री हुई और समायरा ने बुमराह ( Bumrah ) की बॉलिंग एक्शन को करके दिखाया। वीडियो में, रोहित को यह कहते हुए सुना जा सकता है: “हमारे घर में एक मेहमान है, जिसने कभी किसी की नकल नहीं की है, लेकिन वह आपकी पूरी तरह से नकल करेगा।”
रोहित शर्मा की बेटी समायरा ( Samaira ) बुमराह का एक्शन करके दिखाती है। रोहित इस चैट के दौरान अपनी बातचीत में बुमराह से कहते हैं, “आप पहले व्यक्ति हैं जिनकी क्रिकेट एक्शन समायरा ने करके दिखाया है। जिसके जवाब में बुमराह ने कहा: “यह अच्छा है, सही है? उनकी पसंद बढ़िया है, उसने एक अच्छा गेंदबाज चुना है।
कोहली के इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने ड़ाला खलल तो केविन पीटरसन ने दिया कमाल का रिएक्शन
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) 29 मार्च से शुरू होने वाली थी, उसे 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। बीसीसीआई ( BCCI ) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि लॉकडाउन समाप्त होने पर आईपीएल के भाग्य का फैसला होगा।