यह भी पढ़े :— पानी की बोतल के बदले टिप में दिए साढे 7 लाख रुपए, वेट्रेस हो गई मालामाल
रोबोट डॉग का नाम ‘स्पॉट’ है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडिया में अमेरिकी इफेक्ट डिजाइनर और टेलीविजन पर्सनेलिटी एडम सैवेज ने तीन पहिया यात्री गाड़ी खींचने के लिए एक रोबोट डॉग का परीक्षण किया। हालांकि यह वीडियो फरवरी का है। लेकिन हाल ही में आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर पेज पोस्ट किए जाने के बाद फिर यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में आप देख सकते है कि एडम सैवेज को रोबोट डॉग से बंधी गाड़ी पर चढ़ता है। फिर वह सड़क पर चलने का इशारा देते हैं तो रोबोट रिक्शे को लेकर सड़क पर दौड़ने लगता है। इस रोबोट डॉग का नाम ‘स्पॉट’ है।
यह भी पढ़े :— ये है दुनिया की सबसे सेक्सी डॉक्टर, इलाज के नाम पर जानबूझ बीमार पड़ते हैं लोग
भविष्य का रिक्शा
स्पॉट एक फुर्तीली मोबाइल रोबोट है। इस रोबोट का अमेरिकी इंजीनियरिंग और रोबोटिक्स डिजाइन कंपनी बोस्टन डायनेमिक्स ने विकसित किया गया है। उनकी वेबसाइट के अनुसार, रोबोट अभूतपूर्व गतिशीलता के साथ इलाके को नेविगेट करने में सक्षम है। आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, भविष्य का रिक्शा, रोबोट चालित रिक्शा गाड़ी का यह अद्भुत प्रोटोटाइप देखें। एक यूजर ने लिखा, यह वाकई शानदार रिक्शा है।