अकेली महिला देखकर लुटेरे ने की मोटरसाइकिल लूटने की कोशिश
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक महिला अपने घर के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके अंदर जा रही होती है। तभी एक लुटेरा उससे मोटरसाइकिल की चाबी छीनकर मोटरसाइकिल लूटने के लिए भागता है और उसे स्टार्ट करके भाग निकलने की कोशिश करता है।
महिला ने सिखाया सबक
लुटेरे के मोटरसाइकिल की चाबी छीनकर उसे लूटने की कोशिश को देखकर महिला भी हार नहीं मानती। महिला उसके पीछे दौड़ती है और उससे हाथापाई शुरू कर देती है। इस दौरान महिला उस लुटेरे का जैकेट भी खींचकर उतार देती है। लुटेरा महिला को धक्का भी देता है जिससे महिला गिर जाती है। पर इसके बावजूद वह हार नहीं मानती और उठके फिर से उस लुटेरे से अपनी मोटरसाइकिल को बचाने के लिए भिड़ जाती है।
महिला मोटरसाइकिल पर लुटेरे के पीछे बैठकर उसकी पीठ पर घूंसे बरसाती है। इसके बाद लुटेरा मोटरसाइकिल से उतरकर महिला से धक्का-मुक्की करता है जिसमें महिला गिर जाती है। साथ ही उसकी मोटरसाइकिल भी गिर जाती है। इसके बाद भी वह हार नहीं मानती और उठकर फिर से लुटेरे के पीछे भागती है। लुटेरा मोटरसाइकिल को उठाकर भागने की कोशिश में होता है, पर महिला को अपनी तरफ आता देखकर वह भाग जाता है। इस तरह से अपनी बहादुरी से महिला अपनी मोटरसाइकिल को बचा लेती है।
आसमान से मौत बनकर एक शख्स पर गिरी बिजली, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
वीडियो को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
ट्विटर पर महिला की बहादुरी से अपनी मोटरसाइकिल को बचाने और लुटेरे को सबक सिखाने के वीडियो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसे अब तक 2 लाख 99 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही इस पर अब तक 8,075 लाइक्स, 1,444 रीट्वीट्स, 69 कोट ट्वीट्स और 278 रिप्लाईस भी मिले हैं। इतना ही नहीं, इस ट्वीट को 52 लोगों ने बुकमार्क भी किया हैं।