यह भी पढ़े :— कोरोना वायरस से जुड़ी 5 भ्रांतियां, जिन्हें अब भी सच समझ रहे हैं लोग
टिप में दिए 10 हजार डॉलर
एक बंदे ने रेस्टोरेंट में वेटर से दो पानी की बोतलें मंगवाईं थी। इसके बदलने में वह 10 हजार डॉलर की टिप दी। यह टिप भारतीय रुपए के अनुसार करीब साढे सात लाख रुपए से अधिक होते है। अब आप सोच सकते है कि इतनी बड़ी राशि टिप में देना वाला कोई बहुत बड़ा अमीर आदमी हो सकता है। आपको बता दें कि यह टिप देने वाला मशहूर यूट्यूब ब्लॉगर जिम्मी डॉनल्डसन Famous YouTube blogger Jimmy Donaldson ही है। जिम्मी ने वेट्रेस ऐलेना कलस्टर को साढे सात लाख रुपये से अधिक की टिप दी।
यह भी पढ़े :— ये है दुनिया की सबसे सेक्सी डॉक्टर, इलाज के नाम पर जानबूझ बीमार पड़ते हैं लोग
डिलीवरी ब्वॉय को भी दे चुके है टिप
खास बात है कि होटल में जिम्मी देर शाम पहुंचे। थोड़ी देर बैठे और पानी की दो बोतलें मंगाई। पानी की बोतलें मिलने के बाद 10 हजार डॉलर की टिप देकर चले गए। वेट्रेस का कहना है कि नेक इंसान दुनिया में अभी भी जिंदा हैं। वह इस टिप में मिले इतने पैसे पाकर बहुत खुश है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब जिम्मी ने इस तरह की टिप दी है। इससे पहले भी वो एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय को दस हजार डॉलर यानी करीब साढ़े सात लाख रुपये की टिप दे चुके हैं।