scriptरवि बोपारा के वीडियो शेयर करने पर लोगों ने उड़ाया इंजमाम-उल-हक का मजाक | Ravi bopara share funny video | Patrika News
हॉट ऑन वेब

रवि बोपारा के वीडियो शेयर करने पर लोगों ने उड़ाया इंजमाम-उल-हक का मजाक

रवि बोपारा ( Ravi Bopara ) ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसको देखकर लोग पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ( Inzamam Ul Haq ) का मजाक उड़ाने लगे।

Apr 06, 2020 / 11:24 am

Piyush Jayjan

Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर रवि बोपारा ( Ravi Bopara ) सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो पोस्ट किया हैं। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। दरअसल ये वीडियो है ही इतना दिलचस्प कि इसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे।

अब कोरोना जानवरों के लिए भी बना मुसीबत, जू का टाइगर हुआ Covid19 से संक्रमित

रवि बोपारा ( Ravi Bopara ) ने जो वीडियो शेयर किया है उसे देखकर लोगों को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ( Inzamam Ul Haq ) की याद आ गई। बोपारा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”इसे देखकर दिमाग में कौन सा नाम आता है।

https://twitter.com/ravibopara/status/1246765939602964480?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/BeingSohit/status/1246773667909881858?ref_src=twsrc%5Etfw

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज ऑफ साइड पर शॉट खेलता है और एक रन के लिए दौड़ लगाता है, जैसे ही दूसरा रन भागता है नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज जमीन पर गिर जाता है. जिस तरह बल्लेबाज पिच पर गिरता है, उसे देखकर लोग खूब गुदगुदाते है।

लॉकडाउन की वजह से प्रेमी जोड़े ने घर पर ही रचाई शादी, ऑनलाइन सूट पहनकर समारोह में हुए शरीक मेहमान

अब जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) की दुनिया में पहुंचा वैसे ही कमेंट्स की बौछार हो गई और लोगों ने इंजमाम-उल-हक को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ”पाकिस्तान का आलू…” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ये वीडियो देखकर मुझे समित पटेल की याद आ गई।

 

Hindi News / Hot On Web / रवि बोपारा के वीडियो शेयर करने पर लोगों ने उड़ाया इंजमाम-उल-हक का मजाक

ट्रेंडिंग वीडियो