scriptअब रेडियो पर चला रानू मंडल का जादू, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा नया वीडियो | Ranu Mondal New Video Of Radio Station Gets Viral , See The Video | Patrika News
हॉट ऑन वेब

अब रेडियो पर चला रानू मंडल का जादू, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा नया वीडियो

Ranu Mondal Viral Video : कानपुर के एक रेडियो स्टेशन में बतौर अतिथि पहुंची थीं रानू मंडल
आजकल सोशल मीडिया पर रानू के बदले तेवर को लेकर खूब मीम्स बन रहे हैं

Nov 18, 2019 / 02:57 pm

Soma Roy

ranu mondal in fm station
नई दिल्ली। सिंगिग सेंसेशन रानू मंडल ( ranu mondal ) की इन दिनों हर तरफ चर्चा है। पहले जहां वो अपनी गायिकी की वजह से सुर्खियों में रहती थीं। वहीं आजकल वो अपने बदले अंदाज के चलते ट्रोलर्स का शिकार हो रही हैं। हाल ही में कानपुर में एक ब्यूटी पार्लर के इनॉग्रेशन में पहुंची रानू अपने मेकअप की वजह से जमकर ट्रोल हुई थीं। वहीं पर उन्होंने एक रेडियो स्टेशन में अपनी सिंगिंग का जलवा बिखेरा था। सोशल मीडिया पर रानू का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अंबानी खानदान की बहु श्लोका का दिखा हॉट अवतार, शॉर्ट ड्रेस में आईं नजर

दरअसल कानपुर के एक एफएम स्टेशन पहुंची रानू मंडल ने वहां भी अपने सुरों की महफ़िल सजाई। वहां उन्होंने अपनी बहुचर्चित एलबम का मशहूर गाना तेरी मेरी गाया। रानू का ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है। रानू का ये लेटेस्ट वीडियो एक आरजे ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट की है। मालूम हो कि रानू अपने हैवी मेकअप के चलते मजाक का शिकार हो गईं। सोशल मीडिया पर उनके खूब मीम्स बनाए गए। जिसमें किसी ने लिखा कि सफेदी कि चमकान से भी ज्यादा चमकदार हैं रानू। तो वहीं किसी यूजर ने लिखा भूतनी और रानू के चेहरे में ज्यादा फर्क नहीं है।

Hindi News / Hot On Web / अब रेडियो पर चला रानू मंडल का जादू, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा नया वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो