scriptधोनी के बल्ले पर गलती से लगा पैर, रैना ने जीता लोगों का दिल | Raina unintentionally hits Dhoni bat with his leg later regret video wins heart | Patrika News
हॉट ऑन वेब

धोनी के बल्ले पर गलती से लगा पैर, रैना ने जीता लोगों का दिल

आईपीएल ट्रेनिंग ( IPL Tranning ) के दौरान ऐसा वाकया घटा जिसे देखकर हर कोई सुरैश रैना ( Suresh Raina ) की तारीफ कर रहा है।

Mar 12, 2020 / 11:24 am

Piyush Jayjan

Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। दुनिया की हर एक महान शख्सियत की खासियत ये होती है कि उसे कई लोग भगवान ( God ) का दर्जा दे देते है। ऐसे उदाहरण आपने अक्सर खेल के मैदान पर भी देखें होंगे। भारत में सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) को लोग किसी भगवान से कम नहीं समझते।

सचिन इकलौते ऐसे शख्स नहीं जिन्हें इस रूतबें से नवाजा गया हो। उनके अलावा भी बहुत सारी ऐसी हस्तियां है जिन्हें लोगों बिलकुल अलग ही नज़रिए से देखते है। कुछ इसी तरह का वाकया आईपीएल ट्रेनिंग सेशन ( IPL Tranning Session ) के दौरान देखने को मिला।

WHO ने कोरोना को किया महामारी घोषित, जानें क्या होती है महामारी

दरअसल धोनी ( Dhoni ) नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं। प्रैक्टिस के दौरान सुरेश रैना ( Suresh Raina ) का पैर गलती से धोनी ( MS Dhoni ) के बल्ले ( Bat ) पर जा लगा। जिसके बाद रैना ने जो किया, उसको देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

https://twitter.com/ImRaina?ref_src=twsrc%5Etfw

सुरेश रैना और धोनी एक साथ बल्लेबाजी करने उतरे। दोनों एक साथ मैदान पर खड़े होकर बातें कर रहे थे लेकिन गलती से सुरेश रैना का पैर धोनी के बल्ले से जा टकराया। जिसके तुरंत बाद उन्होंने धोनी के बल्ले को छुआ और उनके प्रति खेद जताया। इस वाकये ने एक बार फिर साबित कर दिया कि धोनी को मैदान पर किस इज्जत के साथ नवाजा जाता हैं।

कोरोना वायरस से डरे भगवान, पहनाया गया मास्क

सुरेश रैना और धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी जानते हैं कि बैट या क्रिकेट किट का उनकी जिंदगी में क्या महत्व है। सुरेश रैना के इस जेस्चर को फैन बेहद पसंद कर रहे हैं और साथ ही उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

Hindi News / Hot On Web / धोनी के बल्ले पर गलती से लगा पैर, रैना ने जीता लोगों का दिल

ट्रेंडिंग वीडियो