scriptइस काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं स्मार्टफोन के पावर बटन को | Power button of smartphone can be used for receiving calls | Patrika News
हॉट ऑन वेब

इस काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं स्मार्टफोन के पावर बटन को

पावर बटन की मदद से बिना स्मार्टफोन की स्क्रीन को टच किए फोन को रिसीव और डिस्कनेक्ट किया जा सकता है।

Feb 16, 2018 / 12:01 am

जमील खान

smartphone power button

आप अपने स्मार्टफोन के पावर बटन को आप फोन को रिसीव करने और डिस्कनेक्ट करने में भी यूज कर सकते हैं। अगर आप अपने फोन के पावर बटन का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑन और ऑफ करने के लिए ही करते हैं तो आप इसके दूसरे उपयोग के बारे में भी जानें। क्योंकि ये बटन सिर्फ फोन को शुरू या बंद करने के अलावा भी काम आ सकता है। पावर बटन की मदद से बिना स्मार्टफोन की स्क्रीन को टच किए फोन को रिसीव और डिस्कनेक्ट किया जा सकता है। हम आपको बताने जा रहे कि पावर बटन का कौन सा फीचर आपके काम आ सकता है।

Hindi News / Hot On Web / इस काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं स्मार्टफोन के पावर बटन को

ट्रेंडिंग वीडियो