script#pmmodiondiscovery ने ट्विटर पर ला दिया है भूचाल | pmmodiondiscovery hastag trending on twitter | Patrika News
हॉट ऑन वेब

#pmmodiondiscovery ने ट्विटर पर ला दिया है भूचाल

डिस्कवरी चैनल के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में पर दिखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi )
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में फिल्माया गया एपिसोड
12 अगस्त को ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के एपिसोड में नजर आएंगे पीएम मोदी

Aug 01, 2019 / 11:05 am

Priya Singh

pmmodiondiscovery hastag trending on twitter

नई दिल्ली। डिस्कवरी चैनल ( Discovery Channel ) के लोकप्रिय शो ( man vs wild ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिखने की खबर बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इसकी शुरुआत एडवेंचरर व टीवी प्रस्तोता बेयर ग्रिल्स द्वारा 29 जुलाई को किए गए ट्वीट के साथ हुई, जो बेयर ग्रिल्स के रूप में ज्यादा लोकप्रिय हैं। उन्होंने यह जानकारी साझा किया कि एक विशेष एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी नजर आएंगे, जिसे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ( Jim Corbett National Park ) में फिल्माया गया है।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

एपिसोड वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन संबंधी मुद्दों पर प्रकाश डालेगा। ट्विटर पर हैशटैगपीएममोदीऑनडिस्कवरी ने महज दो दिनों में जबरदस्त धूम मचा दी है। ट्विटर पर 1.2 अरब से ज्यादा इम्प्रेशन्स के साथ हैशटैगपीएममोदीऑनडिस्कवरी ( #pmmodiondiscovery ) के बारे में कहा जा रहा है कि ट्विटर पर किसी टेलीविजन शो के प्रचार के लिए यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए हैशटैग में से एक है।

डिस्कवरी चैनल पर ‘Man Vs Wild’ में खतरों से खेलते नजर आएंगे पीएम मोदी, देखें टीजर

https://twitter.com/hashtag/PMModionDiscovery?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/PMModionDiscovery?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पहला ट्वीट किए जाने के 12 घंटे से भी कम समय में ही हैशटैग 2,07,200 से अधिक यूजर्स और 2,05, 200 से ज्यादा मेन्शंस के साथ यह हैशटैग 72.8 करोड़ लोगों तक पहुंच गया। हैशटैगपीएममोदीऑन डिस्कवरी घोषणा वाले दिन भारत में टॉप ट्रेंड बना रहा। यह वैश्विक स्तर पर भी एलीट टॉप थ्री ट्रेंड्स में प्रवेश कर छाया रहा। मोदी 12 अगस्त को ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के एपिसोड में नजर आएंगे।

Hindi News / Hot On Web / #pmmodiondiscovery ने ट्विटर पर ला दिया है भूचाल

ट्रेंडिंग वीडियो