फेक अलर्ट: CAA के विरोध प्रदर्शन में शेयर किया ‘मुस्लिम राष्ट्र बनाने’ का पोस्टर? वायरल हो रही है प्रियंका गांधी की फोटो
पीएम मोदी ( pm modi ) ने सूर्य ग्रहण का दीदार किया और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके बाद लोगों ने इस पर प्रतिक्रियाएं दी। ट्विटर पर Gappistan Radio यूजर ने लिखा पीएम मोदी आपकी इन तस्वीरों का मीम बनने जा रहा है। इस पर खुद पीएम मोदी ने जवाब दिया और कहा कि आपका स्वागत है, आनंद उठाइए। वहीं एक यूजर ने लिखा क्या मोदी जी फिल्मों में काम करने का इरादा है। वहीं एक अन्य यूजर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत अन्य नेताओं की ठीक वैसी ही फोटो शेयर की। जैसे की पीएम मोदी ने अपनी सूर्य ग्रहण देखते हुई की।
लोग यहीं नहीं रूके। एक यूजर ने तो कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा ‘क्या वो ग्रहण कांग्रेस है?’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘मोदी जी राहुल जी को भारत से थाईलैंड भागते हुए देख रहे हैं।’ अन्य लोगों ने भी इसी तरह की प्रतिक्रियाएं दी। गौरतलब, है कि ये पूर्ण सूर्यग्रहण नहीं होगा। इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाएगी। वहीं भारत में सुबह 8:40 बजे से ग्रहण लगा। वहीं वैज्ञानिकों ने इस सूर्य ग्रहण को ‘रिंग ऑफ फायर’ नाम दिया।