scriptपीएम मोदी की जीत से खुश इस पेट्रोल पंप ने लोगों को फ्री में दी CNG, लगी लोगों की लंबी लाइन | pm modi fan giving free cng to auto rickshaws in gujarat | Patrika News
हॉट ऑन वेब

पीएम मोदी की जीत से खुश इस पेट्रोल पंप ने लोगों को फ्री में दी CNG, लगी लोगों की लंबी लाइन

बीजेपी ने दर्ज की बड़ी जीत
इस फैन ने कुछ ऐसे मनाया जश्न
गुजरात का रहने वाला है ये शख्स

May 24, 2019 / 01:46 pm

Prakash Chand Joshi

pm modi

पीएम मोदी की जीत से खुश इस पेट्रोल पंप ने लोगों को फ्री में दी CNG, लगी लोगों की लंबी लाइन

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव ( lok sabha election ) के परिणाम गुरुवार को जारी कर दिए गए। जहां बीजेपी ने अपने दम पर जीत दर्ज की। पीएम नरेंद्र मोदी को जीताने में बूथ लेवल के कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के बड़े नेता और खुद पीएम मोदी चुनावी मैदान में उतरे थे। वहीं लोगों ने भी पीएम मोदी पर अपना प्यार बरसाते हुए उन्हें एक बार फिर से सत्ता की कुर्सी पर बैठने का मौका दिया। वहीं इस जीत के बाद कार्यकर्ताओं समेत मोदी फैंस ने जमकर जश्न मनाया। वहीं एक फैन ने तो ऑटो रिक्शा चालकों को मुफ्त में CNG गैस बांटी।

दरअसल, शुरु से ही रुझान भी बीजेपी के पक्ष में आ रहे थे और इसके बाद ये रुझान रिजल्ट में जब तब्दील हुए तो बीजेपी के पक्ष में ही गए। वहीं बीजेपी और पीएम मोदी ( pm modi ) की जीत के बाद कार्यकर्ताओं समेत मोदी फैंस ने जमकर जश्न मनाया। कहीं लड्डू बांटे गए तो कहीं आतिशाबाजी की गई। लेकिन मोदी का एक फैन ऐसा भी था जिसने इस जश्न को कुछ अलग तरीके से सेलिब्रेट किया। गुजरात के राजकोट के रहने वाले गोपाल चुडासमा एक पेट्रोल पंप के मालिक हैं। गोपाल पीएम मोदी के फैन हैं और उनकी जीत से वो इतने खुश हुए कि उन्होंने मुफ्त में सीएनजी गैस बांटने का फैसला किया।

गोपाल ने ऑटो रिक्शा वालों को फ्री में सीएनजी बांटी। वहीं उनके ये ऐलान करने के बाद ही पेट्रोल पंप पर सैकड़ों ऑटो रिक्शा वालों की लाइन लग गई। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम 5 बजे तक गोपाल 200 ऑटो रिक्शा को फ्री में सीएनजी बांट चुके थे। वहीं अन्य 200 ऑटो रिक्शा वहां लाइन में खडे़ थे। href="https://www.patrika.com//tags/सोशल-मीडिया/" target="_blank" rel="noopener">सोशल मीडिया ( href="https://www.patrika.com//tags/social-media/" target="_blank" rel="noopener">social media ) पर इस पोस्ट को शेयर किया गया। गौरतलब, है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलती है।

Hindi News / Hot On Web / पीएम मोदी की जीत से खुश इस पेट्रोल पंप ने लोगों को फ्री में दी CNG, लगी लोगों की लंबी लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो