दरअसल, शुरु से ही रुझान भी बीजेपी के पक्ष में आ रहे थे और इसके बाद ये रुझान रिजल्ट में जब तब्दील हुए तो बीजेपी के पक्ष में ही गए। वहीं बीजेपी और पीएम मोदी ( pm modi ) की जीत के बाद कार्यकर्ताओं समेत मोदी फैंस ने जमकर जश्न मनाया। कहीं लड्डू बांटे गए तो कहीं आतिशाबाजी की गई। लेकिन मोदी का एक फैन ऐसा भी था जिसने इस जश्न को कुछ अलग तरीके से सेलिब्रेट किया। गुजरात के राजकोट के रहने वाले गोपाल चुडासमा एक पेट्रोल पंप के मालिक हैं। गोपाल पीएम मोदी के फैन हैं और उनकी जीत से वो इतने खुश हुए कि उन्होंने मुफ्त में सीएनजी गैस बांटने का फैसला किया।
गोपाल ने ऑटो रिक्शा वालों को फ्री में सीएनजी बांटी। वहीं उनके ये ऐलान करने के बाद ही पेट्रोल पंप पर सैकड़ों ऑटो रिक्शा वालों की लाइन लग गई। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम 5 बजे तक गोपाल 200 ऑटो रिक्शा को फ्री में सीएनजी बांट चुके थे। वहीं अन्य 200 ऑटो रिक्शा वहां लाइन में खडे़ थे। href="https://www.patrika.com//tags/सोशल-मीडिया/" target="_blank" rel="noopener">सोशल मीडिया ( href="https://www.patrika.com//tags/social-media/" target="_blank" rel="noopener">social media ) पर इस पोस्ट को शेयर किया गया। गौरतलब, है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलती है।