कोस्टा रिका में हुए इस हादसे को लेकर इलाके के फायर फाइटर्स के चीफ हेक्टर चावेज का बयान भी सामने आया है। इस बयान के मुताबिक विमान हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि, विमान में सवार दो क्रू मेंबर्स अच्छी स्थिति में हैं।
ये है पूरा मामला
बता दें कि, पीले रंग का जर्मन लॉजिस्टिक्स कंपनी DHL के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा रही थी और इसी दौरान वह फिसल गया और फिर दो टुकड़े हो गया। विमान के टूटने के बाद धुआं उठता देखा गया।
वहीं चावेज ने बताया कि, दोनों क्रू मेंबर्स को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसलिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस हादसे के चलते पायलट दहशत में आ गया था, लेकिन बाद में वह होश में आए और सब कुछ ठीक दिखा।
यह घटना गुरुवार को सुबह 10:30 बजे की बताई जा रही है। जब बोइंग-757 प्लेन ने जुआन सैंटामारिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और फिर कोई मकेनिकल खामी आने के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई।
विमान में सवार क्रू मेंबर्स ने स्थानीय अथॉरिटी को बताया था कि हाइड्रॉलिक प्रॉब्लम आ गई है और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ेगी। इस घटना के बाद कई घंटों के लिए एयरपोर्ट को बंद रखा गया।