scriptफेक अलर्ट: JNU छात्र का बताकर ये फोटो किया जा रहा है शेयर, पीछे छिपा है इतना बड़ा दावा | photo of an old man from assam shared as of jnu student | Patrika News
हॉट ऑन वेब

फेक अलर्ट: JNU छात्र का बताकर ये फोटो किया जा रहा है शेयर, पीछे छिपा है इतना बड़ा दावा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर
अन्य लोग भी शेयर कर रहे हैं फोटो

Nov 26, 2019 / 10:56 am

Prakash Chand Joshi

jnu

नई दिल्ली: देश में वैसे तो कई विवाद सामने आते रहते हैं, लेकिन बात जब जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानि JNU की होती है तो बात थोड़ी अलग हो जाती है। हाल ही में वहां हॉस्टल रूम के बढ़े किराए को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो अब भी जारी है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा किया जा रहा है।

jnu1.png

पेट्रोल भरवाते समय नहीं रखा ध्यान, तो आपको भी लग सकता है ऐसे चूना

ये है वो दावा

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। इसमें एक वृद्ध पुलिसवाले के साथ खड़ा है। इसमे लिखा है ‘जेएलयू कैंपस के पीएचडी छात्रों के बीच झड़प के दौरान पुलिसवाले को अपने खोए अंकल वहीं पढ़ते मिले।’ वहीं फेसबुक यूजर ‘Shastra Veer’ ने इस स्क्रीनशॉट के साथ कैप्शन में लिखा ‘मुफ्तखोरों को पता है कहां फ्री खाना और फ्री रहना मिलेगा। ये मुफ्तखोर वहीं पहुंच जाते हैं। 70 साल का मोइनुद्दीन जेएनयू से अपनी पीएचडी पूरी करने के बाद।’

jnu2.png

सच्चाई भी जान लीजिए

हमने इस दावे की पड़ताल की तो पाया कि शेयर की जा रही तस्वीर और दावा दोनों ही फर्जी है। दरअसल, फोटो में दिख रहे बुजुर्ग का नाम रेहत अली है और उनके साथ खड़ा युवक उनका बेटा लुकमान अली है। जो तस्वीर असली है उसमें लुकमान ने साधारण सी टीशर्ट पहनी है, लेकिन वायरल हो रहे फोटो को एडिट कर उन्हें पुलिस की वर्दी में दिखाया गया है। असम के रहात अली इसी साल जेल से छूटे हैं। उन पर आरोप था कि वो बांग्लादेशी हैं, लेकिन ये आरोप साबित नहीं हो पाए। इसलिए वो 3 साल बाद जेल से बाहर आ गए।

Hindi News / Hot On Web / फेक अलर्ट: JNU छात्र का बताकर ये फोटो किया जा रहा है शेयर, पीछे छिपा है इतना बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो