पालतू डॉग ने मालिक को लुटने से बचाया
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो एक सीसीटीवी कैमरे से लिया गया है। इसमें एक शख्स अपने पालतू टॉग को घुमा रहा होता है। रात का समय होता है और शख्स अपने पालतू डॉग को सड़क किनारे एक फुटपाथ पर घुमा रहा होता है। तभी सड़क पर एक मोटरसाइकिल पर दो शख्स उसके पास से निकलते हैं और आगे कुछ दूर जाकर मोटरसाइकिल वापस पीछे घुमा लेते हैं।
अपने पालतू डॉग क घुमा रहा शख्स भी यह सब देखा रहा होता है। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दोनों शख्स पालतू डॉग को घुमा रहे शख्स के पास आकर मोटरसाइकिल रोकते हैं। दोनों ही लुटेरे होते हैं और पीछे बैठा हुआ लुटेरा मोटरसाइकिल से उतरकर डॉग को घुमा रहे शख्स को लूटने की कोशिश करता है। पर उसका पालतू डॉग बहादुरी से इस लुटेरे पर झपटता है जिससे वह डरकर भाग जाता है और मोटरसाइकिल पर सवार अपने लुटेरे साथ ही के साथ वहाँ से निकल जाता है। पालतू डॉग की बहादुरी से उसक मालिक लुटने से बच जाता है।
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।