ट्रेन में रखा मिला बैग
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2019 में स्विट्जरलैंड के उत्तरी कस्बे सेंट गैलेन में ट्रेन में सोने की बिस्किट से भरा बैग मिला था। अधिकारियों ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया। बैग की तलाशी ली गई तो उसमें करीब 191,000 डॉलर्स यानी लगभग 1.5 करोड़ रुपए की कीमत की गोल्ड बार निकली। रेलवे अधिकारियों ने बैग को स्विट्जरलैंड के ल्यूसर्न शहर के पुलिस अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया।
कोई नहीं कर रहा क्लेम
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक बैग पर क्लेम करने के लिए कोई सामने नहीं आया है। पुलिस ने विज्ञापन छपवाया है कि जिस किसी का भी बैग है, वह आकर ले जाए, वरना 5 साल बाद यह सोना वापस नहीं किया जाएगा। वहीं, अधिकारी इस बात से परेशान है कि जिस किसी का भी ये सोना है वो आखिर सामने क्यों नहीं आ रहा है।
सोने की तस्करी की आशंका
अधिकारियों को यह भी आशंका है कि कहीं ये सोने की तस्करी से जुड़ा मामला तो नहीं है। हो सकता है कि यह अवैध सोना है और स्मगलिंग के दौरान ट्रेन में छूट गया होगा।