scriptभूत बनकर बालकनी में आए शख्स को देख कर सहम गए लोग, मुंह से निकल पड़ी चीख … देखें Video | People scared to see the person who came to the balcony as ghost | Patrika News
हॉट ऑन वेब

भूत बनकर बालकनी में आए शख्स को देख कर सहम गए लोग, मुंह से निकल पड़ी चीख … देखें Video

बेंगलुरु ( Bangalore ) में एक शख्स भूत के कपड़े पहनकर मोमबत्ती लेकर घूमता देखा गया। ये वीडियो तेजी से वायरल ( Viral Video ) हो रहा है।

Apr 06, 2020 / 02:40 pm

Piyush Jayjan

ghost

Ghost

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) की अपील पर देशभर में 5 अप्रैल को दीया और मोमबत्तियाँ जलाईं गई। इसी बीच ऐसे कई हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आए जिसे देखकर लोग हैरान हो गए। ऐसा ही कुछ वाकया बेंगलुरु में जिसे देखकर लोग डर गए।

रवि बोपारा के वीडियो शेयर करने पर लोगों ने उड़ाया इंजमाम-उल-हक का मजाक

बेंगलुरु ( Bangalore ) के एक शख्स भूत के कपड़े पहनकर अपनी बालकनी में मोमबत्ती लेकर घूमता देखा गया। इंटरनेट ( Internet ) पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल ( Viral Video ) हो रहा है। यह वीडियो ( Video ) इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/wack_a_noodle/status/1246847678870245377?ref_src=twsrc%5Etfw

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आदमी ऊपर से नीचे तक सफेद कपड़े ( White Clothes ) से ढंका हुआ है और अपने हाथ में मोमबत्ती ( Candle ) के साथ बालकनी में घूम रहा है। वीडियो में भूत बना शख्स गुमनाम फिल्म का गाना ‘गुमनाम है कोई…’ गा रहा है।

Hindi News / Hot On Web / भूत बनकर बालकनी में आए शख्स को देख कर सहम गए लोग, मुंह से निकल पड़ी चीख … देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो