एक तरफ जहां दुनिया के तमाम लोग इस वायरस का तोड़ ढूंढने में लगे हैं वहीं कोरोना और लॉकडाउन ( Lockdown ) जैसे नाम अब लोगों का जिंदगी का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक दंपति ने अपने नवजात शिशु का नाम ही लॉकडाउन रख दिया है।
लॉकडाउन में दुनियाभर के लोगों ने दिखाया कमाल का हुनर, घर में बना दिया नकली समुद्री तट और जंगल
गांव बछेरी में रहने वाले एक शख्स की पत्नी को लेबर पेन होने पर उन्हें शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल में प्रसव के बाद महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। लॉकडाउन को यादगार बनाने के लिए दंपति ने अपने नवजात पुत्र का नाम लॉकडाउन ही रख लिया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरे दिन हॉस्पिटल में जो भी बच्चे को देखने आ रहा था, उसने नवजात बच्चे को लॉकडाउन के नाम से ही पुकारा। नवजात शिशु लॉकडाउन के परिजनों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जो निर्देश दिए है, उनका सभी को पालन करना चाहिए।
कोलकाता में बेची जा रही है कोरोना मिठाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुुई फोटो
आपको बता दें कि इसके पहले एक ओर दंपती ने अपने बच्चों को कोविड ( COVID-19 ) और कोरोना ( Corona ) नाम दिया था। बच्चे के जन्म के दौरान घर से लेकर अस्पताल ( Hospital ) तक हर जगह कोरोना, कोविड-19 वायरस और लॉकडाउन की ही चर्चा हो रही है।