scriptOMG! 10 हजार ऊंटों को मारने का आदेश जारी, पानी पीते हैं ज्यादा | Order issued to kill 10 thousand camels in Australia drink more water | Patrika News
हॉट ऑन वेब

OMG! 10 हजार ऊंटों को मारने का आदेश जारी, पानी पीते हैं ज्यादा

ऑस्ट्रेलिया में भीषण आग ने मचाया तांडव
आग में कई लोगों के घर जल चुके हैं

Jan 07, 2020 / 04:38 pm

Prakash Chand Joshi

Order issued to kill 10 thousand camels in Australia drink more water

Order issued to kill 10 thousand camels in Australia drink more water

नई दिल्ली: आग जितनी अच्छी है तो उतनी ही खतरनाक। आग कब विकराल रूप धारण कर ले कुछ कहा नहीं जा सकता। इन दिनों आग ने ऐसा ही विकराल रूप ऑस्ट्रेलिया में धारण कर रखा है। वहां भीषण आग ने लगभग 50 करोड़ वन्य जीवों को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) में अधिकारियों ने 10 हजार जंगली ऊंटों को मारने का आदेश दिया है। चोंकिए मत जनाब, आपको पूरा मामला समझाते हैं।

fire1.png

दुनिया के सबसे ‘खतरनाक बलात्कारी’ को उम्रकैद की सजा, 190 पुरुषों को बनाया निशाना

रिपोर्ट बताती है कि बुश फायर का सबसे बुरा प्रभाव कोआला जानवरों पर पड़ा है, जिनकी संख्या अब आधी रह गई। वहीं वन्य जीवों को बचाने और आग पर नियंत्रण पाने के लिए बड़े पैमान पर रेस्क्यू ऑपरेशन ( resque operation ) चलाया जा रहा है। लेकिन इन सबके बीच अब दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्षेत्रों के आदिवासी नेताओं ने आदेश दिया है कि 10 हजार जंगली ऊंटों को प्रोफेशनल शूटर हेलीकॉप्टर द्वारा मौत के घाट उतारेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इन हजारों ऊंटों को मारने का आदेश इसलिए दिया गया है ताकि देश सूखे की समस्या से निपट सके। प्रशासन का कहना है कि ये ऊंट ( camel ) काफी ज्यादा पानी पी जाते है।

fire2.png

वहीं आसपास के समुदाय के लोगों ने शिकायत की है कि पानी को तलाशते हुए ये जंगली जीव उनके इलाकों में घुस आते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि 5 दिनों के अंदर इन 10 हजार ऊंटों को मारा जाना है। अगर पेस्ट कंट्रोल ना किया जाए तो इन जंगली ऊंटों की संख्या हर 9वें साल में दोगुनी हो जाएगी। ऐसे में बुधवार से प्रोफेशनल शूटर हेलीकॉप्टर द्वारा इन ऊंटों को मारेंगे।

Hindi News / Hot On Web / OMG! 10 हजार ऊंटों को मारने का आदेश जारी, पानी पीते हैं ज्यादा

ट्रेंडिंग वीडियो