दुनिया के सबसे ‘खतरनाक बलात्कारी’ को उम्रकैद की सजा, 190 पुरुषों को बनाया निशाना
रिपोर्ट बताती है कि बुश फायर का सबसे बुरा प्रभाव कोआला जानवरों पर पड़ा है, जिनकी संख्या अब आधी रह गई। वहीं वन्य जीवों को बचाने और आग पर नियंत्रण पाने के लिए बड़े पैमान पर रेस्क्यू ऑपरेशन ( resque operation ) चलाया जा रहा है। लेकिन इन सबके बीच अब दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्षेत्रों के आदिवासी नेताओं ने आदेश दिया है कि 10 हजार जंगली ऊंटों को प्रोफेशनल शूटर हेलीकॉप्टर द्वारा मौत के घाट उतारेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इन हजारों ऊंटों को मारने का आदेश इसलिए दिया गया है ताकि देश सूखे की समस्या से निपट सके। प्रशासन का कहना है कि ये ऊंट ( camel ) काफी ज्यादा पानी पी जाते है।
वहीं आसपास के समुदाय के लोगों ने शिकायत की है कि पानी को तलाशते हुए ये जंगली जीव उनके इलाकों में घुस आते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि 5 दिनों के अंदर इन 10 हजार ऊंटों को मारा जाना है। अगर पेस्ट कंट्रोल ना किया जाए तो इन जंगली ऊंटों की संख्या हर 9वें साल में दोगुनी हो जाएगी। ऐसे में बुधवार से प्रोफेशनल शूटर हेलीकॉप्टर द्वारा इन ऊंटों को मारेंगे।