दरअसल 15 सेकेंड में अगर आप इस तस्वीर को सॉल्व कर लेते हैं तो ये बताता है कि आपका आईक्यू लेवल बढ़िया है। यानी आप चीजों को बारीकी से देखते हैं और आपकी नजरों से बच पाना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion : इस तस्वीर में छिपे सांप को खोज पाना है बहुत मुश्किल, 2 फीसदी लोग ही हुए कामयाब
इस फोटो में आपको ढेर सारे सूरजमुखी प्लांट्स दिखाई दे रहे होंगे। इन्हीं सूरजमुखी पौधों के बीच में आपको एक लोमड़ी, रकून, पक्षी और भालू का बच्चा दिखाई दे रहे होंगे।
लेकिन आपके लिए जो टास्क है वो है इस तस्वीर में मौजूद इन सबके बीच छिपी तितली को ढूंढ निकालना और वो भी 15 सेकेंड के अंदर। हालांकि आप ये काम 15 सेकेंड में नहीं कर पाए तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है। हो सकता है आपको दोगुना समय लगे या ये भी हो सकता है इससे भी ज्यादा समय आप इस तस्वीर में तितली को खोजने में लगाएं।
जैसा ही एक और तस्वीर में लाल घेरे में हमने दिखाने की कोशिश की है। तो ऐसी ही ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी और भी खबरों को आप पत्रिका डॉट कॉम पर देख सकते हैं और अपनों के चैलेंज भी दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: तस्वीर में छिपा है एक डॉगी, ढूंढने में चकरा जाएगा दिमाग