महिला ने दुकान से खरीदा 500 रुपए का सेकेंड हैंड बैग, अंदर मिले हजारों रुपए और एक खुफिया खत
पहली महिला तो सभी को दिखाई दे रही होगी जिसका एक हाथ कान के पास है और उसके बाल हवा में लहरा रहे। दूसरी महिला आपको पहली महिला के पेट के ऊपर थोड़ा ध्यान देंगे तो उसका चेहरा नजर आने लगेगा और गले का नेकलेस बंद आँख की तरह दिखाई देगी। तीसरी महिला पहली महिला के उस हाथ के पास दिखाई देगी जो उसके कान के पास है। ये हाथ महिला के शरीर की तरह दिखाई देंगे और हथेली महिला की गर्दन और चेहरे के रूप में दिखाई देंगे।चौथी महिला का चेहरा तब दिखाई देगी जब आप पहली महिला की उभरी बाएं तरफ की कोहनी के पास देखेंगे जहां चेहरे जैसी बनावट उभरी हुई दिखाई देगी। इस तरह से चार महिलायें इस तस्वीर में छुपी हुई आपको दिखाई दे गई होंगी।