बचपन के दिनों में तो आपने ऐसी कई पहेलियाँ सुलझाई होंगी और आपको पता है केवल 10 फीसदी बच्चे ही फोटोग्राफिक मेमोरी के जरिए चीजों को याद रख पाते हैं वो भी कुछ ही समय के लिए। ये तस्वीर बताती है कि आपकी फोटोग्राफिक मेमोरी कितनी तेज हैं और क्या इसे देख कर सही जवाब देने की आपके दिमाग में कितनी क्षमता है।
यदि आप अब भी इसे सुलझा नहीं पाए हैं तो घबराइए नहीं। इसे देखकर अपनी आँखें बंद करिए और फिर देखिए .. आपको इस तस्वीर में दिखा लेटर ‘G’ दिखाई देगा।
यदि आपने इसे सुलझा लिया था तो मुबारक हो आपकी मेमोरी फोटोग्राफिक है और आप 1 फीसदी लोगों में शामिल हैं।