जी हां आपको दो पक्षी कहां हैं ये बताना है। कुछ ही लोग इसमें से दोनों पक्षियों को ढूंढ निकालने में कामयाब हो पाए। खास बात यह है कि इस पहेली का जवाब आपको 6 सेकेंड में देना है। इतने कम वक्त में अगर आपने पहेली का जवाब दे दिया तो आप उन 1 फीसदी लोगों में शामिल हो जाएंगे जो ये काम करने में सफल रहे।
इस फोटो में से दोनों पक्षियों को खोजने के लिए आपके दिमाग के साथ-साथ आपकी आंखें बहुत तेज होनी चाहिए। सही जवाब तलाशने से पहले आप अपने मोबाइल फोन में 6 सेकेंड का टाइमर जरूर सेट कर लें। फोटो को लगातार ध्यान से देखने की कोशिश करने पर जवाब दिखने की संभावना भी बढ़ जाती है।
हालांकि फोटो को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपका दिमाग बार-बार गुमराह होता रहेगा। अगर आपको सही जवाब नहीं मिला तो नीचे दी गई फोटो में दोनों पक्षियों की लोकेशन देखें।