scriptOptical Illusion: फोटो में छिपे दो पक्षियों को ढूंढने के लिए चाहिए बाज की नजर! कई धुरंधर भी हुए फेल | Optical Illusion Finding Two Birds In Photo Is Almost Impossible Brain Teasers | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Optical Illusion: फोटो में छिपे दो पक्षियों को ढूंढने के लिए चाहिए बाज की नजर! कई धुरंधर भी हुए फेल

इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक इंटरेस्टिंग पहेलियां शेयर की जाती हैं। खास तौर पर इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों के जरिए ऐसी पहेलियां शेयर की जा रही हैं। इन फोटो में दिमाग की कसरत के साथ ही आपके आईक्यू लेवल का टेस्ट भी बखूबी हो जाता है।
 
 

Sep 28, 2022 / 04:29 pm

धीरज शर्मा

Optical Illusion Finding Two Birds In Photo Is Almost Impossible Brain Teasers

Optical Illusion Finding Two Birds In Photo Is Almost Impossible Brain Teasers

ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों में आपके लिए जो चुनौती दी जाती है, उससे ना सिर्फ आप अपने दिमाग को तेज करने बल्कि, मनोरंजन, टाइम पास और आईक्यू लेवल टेस्ट आसानी से कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐसी तस्वीरों से पर्सनालिटी से जुड़े राज भी सामने आते हैं। ऐसी ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं। तस्वीर दिखने में तो आसान है, लेकिन इससे जुड़ी चुनौती आपका दिमाग घुमाकर रख देगी। खास बात यह है कि इस पहेली का जवाब 99 फीसदी लोग भी नहीं दे पाए हैं। इस पहेली (Puzzle) को सुलझाते-सुलझाते आपका सिर भी घूम जाएगा। कई लोगों ने इस पहेली को सॉल्व करने के लिए जी जान एक कर दी।
दरअसल आज जो तस्वीर हम आपके साथ साझा कर रहे हैं। इस तस्वीर में आपको पेड़ इमारत और कुछ और चीजें दिखाई दे रही होंगी। तस्वीर में आपके लिए जो चुनौती है वो है इसमें से दो पक्षियों को ढूंढ निकालना।

जी हां आपको दो पक्षी कहां हैं ये बताना है। कुछ ही लोग इसमें से दोनों पक्षियों को ढूंढ निकालने में कामयाब हो पाए। खास बात यह है कि इस पहेली का जवाब आपको 6 सेकेंड में देना है। इतने कम वक्त में अगर आपने पहेली का जवाब दे दिया तो आप उन 1 फीसदी लोगों में शामिल हो जाएंगे जो ये काम करने में सफल रहे।
फोटो में छिपे हैं दो पक्षी
इस फोटो में से दोनों पक्षियों को खोजने के लिए आपके दिमाग के साथ-साथ आपकी आंखें बहुत तेज होनी चाहिए।

सही जवाब तलाशने से पहले आप अपने मोबाइल फोन में 6 सेकेंड का टाइमर जरूर सेट कर लें। फोटो को लगातार ध्यान से देखने की कोशिश करने पर जवाब दिखने की संभावना भी बढ़ जाती है।
ऐसे ढूंढें सही जवाब

अगर आपको दिए गए समय में पक्षी दिख गए तो आपका दिमाग और आंखें काफी तेज हैं। अगर आपको इस तस्वीर में जवाब नहीं दिख रहा है तो फोटो के ऊपरी दाईं हिस्से में ढूंढने की कोशिश कीजिए।

हालांकि फोटो को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपका दिमाग बार-बार गुमराह होता रहेगा। अगर आपको सही जवाब नहीं मिला तो नीचे दी गई फोटो में दोनों पक्षियों की लोकेशन देखें।
optical_two_birds.jpg
99 फीसदी लोग हुए फेल

महज 6 सेकेंड में पक्षियों को ढूंढ पाना वाकई में काफी मुश्किल काम है। बहुत ही कम लोग दिए गए समय में सही जवाब ढूंढने में कामयाब हो पाए। आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो बधाई हो, आप भी जीनियस लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

Hindi News / Hot On Web / Optical Illusion: फोटो में छिपे दो पक्षियों को ढूंढने के लिए चाहिए बाज की नजर! कई धुरंधर भी हुए फेल

ट्रेंडिंग वीडियो